Advertisement

ट्रेंडिंग

कैंची से नहीं, यहां हथौड़े-चाकू से काटे जाते हैं बाल, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • 1/5

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर सब चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है पाकिस्तान से जहां का एक सैलून मालिक हथौड़े और चाकू से कटिंग करता है. (Photo: ARY-videograbs)

  • 2/5

दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर शहर का यह सैलून मालिक इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इसका नाम अली अब्बास है जो अपने ग्राहकों के बाल टूटी हुई कांच, हथौड़े, कसाई के चाकू और आग को जला कर काटता है.

  • 3/5

अली अब्बास की दुकान लाहौर शहर में है. खास बात यह है कि अली अब्बास की इस अजीबोगरीब शौक का कोई ग्राहक शिकार नहीं हुआ है. पाकिस्तान के एआरवाई चैनल से बात के दौरान अब्बास ने कहा कि वो कुछ अलग करना चाहते हैं, उनके दिमाग में हर दिन कोई ना कोई विचार आता है और उसे वो बालों पर प्रयोग करते हैं.

Advertisement
  • 4/5

उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी नए तरीके को आजमाने से पहले वो पूरी ट्रेनिंग लेते हैं ताकि किसी ग्राहक को चोट ना लगे. शुरुआत में उनके ग्राहकों को डर भी लगता था लेकिन धीरे-धीरे अब्बास इतने मशहूर  कि अब बड़ी संख्या में ग्राहक उनके सैलून में पहुंचते हैं. 

  • 5/5

अली अब्बास के बाल काटने के इस अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एआरवाई चैनल ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.

यहां देखें वीडियो.. ( https://www.youtube.com/watch?v=OqZRRGRC_pI )

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement