Advertisement

ट्रेंडिंग

गर्लफ्रेंड से की शादी की ज‍िद, नहीं मानी तो कर दिया चाकू से हमला

aajtak.in
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • 1/4

गर्लफ्रेंड को बेवफा बता कर प्रेमी ने गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, हालांकि प्रेमी के इस हमले में प्रेमिका बाल-बाल बच गई. यह सनसनीखेज घटना रांची जिले में पिठोरिया की पतरातू घाटी की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/4

आरोपी युवक लातेहार का रहने वाला अरविंद कुमार है. लड़की भी उसी गांव की रहने वाली है. पिछले कुछ महीनों से रांची में रहकर पढ़ाई करती है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रांची आया हुआ था. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/4

आरोपी अरविंद प्रेमिका पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था. इस बार आरोपी पतरातू घाटी गया, वहां प्रेमिका पर फिर शादी के लिए दबाव बनाया लेकिन उसने इनकार कर द‍िया. इस बीच अरविंद ने पिठोरिया की पतरातू घाटी में गर्लफ्रेंड को बेवफा बता गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि प्रेमी के इस हमले में प्रेमिका बाल-बाल बच गई.

Advertisement
  • 4/4

स्थानीय लोगों ने युवक को चाकू मारता देखा और पकड़ लिया.  इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गई. इस मामले में लड़की के बयान पर पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement