Advertisement

ट्रेंडिंग

डेनमार्क का कमाल, कम जगह में बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा- बहुमंजिला फार्म हाउस

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 1/5

लोग हमेशा बड़े-बड़े फार्म हाउस के बारे में सुनते रहते हैं जो काफी दूर तक फैला होता है. लेकिन डेनमार्क में ऐसा फार्म हाउस खोला जा रहा है जो दूर तक फैला नहीं होगा फिर भी दुनिया का सबसे बड़ा फार्म हाउस होगा. यह दुनिया का सबसे वर्टिकल फार्म हाउस होगा. (Photos: Yeshealth official)

  • 2/5

दरअसल, गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेनमार्क के कोपेनहेगन स्थित बाहरी इलाके में एक नया वर्टिकल इनडोर फार्म हाउस जल्द ही स्थानीय स्तर पर एक साल में शुरू किया जाएगा. इसमें 1000 मीट्रिक टन सब्जियों का उत्पादन शुरू किया जाएगा. यह फार्म 75,000 वर्ग फुट का होगा.

  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान की एक तकनीकी कंपनी के साथ साझेदारी में बन रहे इस फार्म का स्वामित्व डेनिश कंपनी यसहेल्थ ग्रुप का होगा. कंपनी का कहना है कि 20 फुटबाल के मैदान के आकार वाले क्षेत्र में बन रहे इस फार्म के जरिए देश की सब्जियों की पूरी मांग की आपूर्ति की जा सकती है.

Advertisement
  • 4/5

यसहेल्थ ग्रुप कंपनी ने अपनी ख़ास तकनीक से पिछले एक दशक में ऐसी ही वर्टिकल खेती की तकनीक विकसित की है. अब कंपनी ने ताइवान में सबसे बड़ा फार्म हाउस विकसित किया है. यह अन्य इनडोर फार्म हाउस की तरह, पूरी तरह से सुविधा युक्त है. इसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. इससे पानी और कीटनाशकों की जरूरत नहीं होती है.

  • 5/5

यह तकनीक फार्म हाउस को सल्मोनेला जैसी बीमारी के प्रकोप से भी बचाती है. कंपनी अपनी खुद की एलईडी लाइट्स भी बनाती है, क्योंकि बिजली इस प्रकार की कृषि की सबसे बड़ी लागतों में से एक है. यह पूरी तरह से पवन ऊर्जा पर चलेगा. दिलचस्प यह भी है कि इस फार्म का अधिकांश हिस्सा ऑटोमेटिक है. बताया जा रहा है की यह जनवरी से शुरू हो जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement