बिहार के कैमूर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक सांप को भोले बाबा का अवतार मानकर लोग पूजने लग गए. ये खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची तो लोगों में विश्वास और अंधविश्वास के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई. खबर फैलते ही सांप के दर्शन करने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा
आलम ये है कि सांप को कोई अगरबत्ती दिखा रहा है तो पास में ही कुछ महिलाएं भजन कीर्तन कर रही हैं. यही नहीं लोग 50 से 60 किलोमीटर दूर से दर्शन करने के लिए जुट रहे हैं.
ये मामला कैमूर जिले के नुआन्व प्रखंड के सातोएवती गांव का है. लोगों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से सातों एवती पावर ग्रिड के ठीक सामने सड़क किनारे मिट्टी में बने एक बिल से बहुत बड़ा एक सांप निकलता है.
इस नाग देवता को भोले बाबा का अवतार बताकर लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं. कोई सांप को छूकर प्रणाम कर रहा है तो कोई उनके फन के ऊपर दूध गिरा रहा है और कुशल मंगल की कामना कर रहा है. इलाके के आसपास मेले जैसा माहौल बना हुआ है. महिला पुरुष बच्चे कई लोग वहां पहुंच रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि नाग देवता ने सड़क किनारे मिट्टी में एक बिल बनाया है. जहां से नाग देवता प्रतिदिन दोपहर बारह बजे बिल से बाहर आते हैं. जहां लोग उनकी पूजा अर्चना करते हैं. उनके ऊपर कुछ लोग चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. उनके ऊपर दूध भी चढ़ाया जाता है. कुछ लोग छू करके प्रणाम करते हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन निकलते हैं, फिर तीन बजे वह वापस बिल में चले जाते हैं. नाग देवता ने अभी तक किसी को कोई क्षति नहीं पहुंचाई है. एक हफ्ते से प्रतिदिन यही नजारा देखने को मिल रहा है.