Advertisement

ट्रेंडिंग

घनी बस्ती में रात के समय चहलकदमी करता दिखा काला तेंदुआ, सीसीटीवी में रिकॉर्ड

सर्वेश पुरोहित
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
घनी बस्ती में रात के समय चहलकदमी करता दिखा काला तेंदुआ
  • 1/5

ग्वालियर की एक घनी बस्ती में रात के समय काला तेंदुआ दिखने से आसपास के इलाके में खौफ पैदा हो गया है. वन विभाग अब तेंदुए की खोज में घूम रहा है कहीं यहां कोई हादसा न हो जाए.

घनी बस्ती में रात के समय चहलकदमी करता दिखा काला तेंदुआ
  • 2/5

ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी, पुलिस हिल व आसपास के इलाके में सैर पर जाने वाले खौफ में हैं. आमखो की घनी बस्ती में रात के वक्त काला तेंदुआ दिखा है.

घनी बस्ती में रात के समय चहलकदमी करता दिखा काला तेंदुआ
  • 3/5

सीसीटीवी फुटेज में उसकी चहलकदमी कैद हुई है. इसके बाद वन विभाग को भी इसकी सूचना की गई है. वीडियो फुटेज और मौके पर मिले फुटमार्क के आधार पर तेंदुआ होने की पुष्टि हुई है.
 

Advertisement
  • 4/5

अब वन विभाग तेंदुए की खोजबीन में लगा है. कहीं वो किसी इंसान या जानवर को अपना शिकार न बना ले. इसे लेकर सरकारी अमला भी टेंशन में है.

  • 5/5

वही वन विभाग के अफसरों का कहना है कि सूचना के आधार पर जांच की जा रही है. एक वीडियो भी मिला है, उसकी भी जांच की जा रही है. मौके पर मिले फुटमार्क को भी देखा जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement