Advertisement

ट्रेंडिंग

शादी के महज पांच घंटे बाद ही दुल्हन ने तोड़ा दम, पति ने दी मुखाग्नि

aajtak.in
  • मुंगेर ,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • 1/7

ब‍िहार के मुंगेर में एक हृदय विदारक घटना से खुश‍ियों की जगह मातम पसरा गया. शादी के महज पांच घंटे बाद ही एक दुल्हन ने दम तोड़ द‍िया. सात फेरे लेने और सिंदूरदान के बाद दुल्हन की तबीयत ब‍िगड़ गई. बाद में न‍िजी हॉस्प‍िटल में उसकी मौत हो गई. बाद में पत‍ि ने मुखाग्नि दी. (प्रतीकात्मक फोटो) (मुंगेर से गोव‍िंद कुमार की र‍िपोर्ट) 

  • 2/7

तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के अफजल नगर पंचायत के खुदिया गांव में शादी के महज 5 घंटे बाद ही दुल्हन की मौत की खबर से क्षेत्र के लोगों में चर्चा है जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस हृदय विदारक घटना ने गांव के लोगों की संवेदनाओं को झकझोर दिया. बीती 8 मई को अफजल नगर पंचायत के खुदिया गांव में रंजन यादव उर्फ रंजय के घर बेटी निशा कुमारी की शादी को लेकर परिवार के लोग काफी खुश और उत्साहित थे.  

  • 3/7

हवेली खड़गपुर प्रखंड के महकोला गांव से सुरेश यादव के पुत्र रवीश की बारात पहुंची और शादी की रस्म पूरी की गई. वहीं, मृतक की मां रीता देवी ने रोते हुए बताया कि शादी के सात फेरे लेने और सिंदूरदान के बाद ही दुल्हन निशा की तबीयत बिगड़ गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/7

उन्होंने बताया कि तबीयत गड़बड़ाते ही हमलोग आनन-फानन में बेटी को लेकर भागलपुर गए. भागलपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत दुल्हन निशा ने शादी के महज पांच घंटे बाद ही दम तोड़ दिया. शादी के चंद घंटों बाद दुल्हन निशा की मौत ने पूरे गांव को रुला दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/7

जीवन संगिनी बनकर पति के साथ जिंदगी बिताने के लिए शादी के सात फेरे लेने वाली सुहागिन दुल्हन की महज पांच घंटे में इलाज के दौरान मौत से सभी हतप्रभ हैं. इधर निशा के मायके से विदाई भी नहीं हो पाई थी और ससुराल पहुंचने के पूर्व दुनिया से विदा लेने की इस विचलित करने वाली खबर से सभी दुखी हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/7

इधर दुल्हन निशा के साथ जीवन बिताने के सात फेरे लेने वाले पति रवीश कुमार के सामने कैसी विडंबना थी कि अपने साथ अपनी पत्नी को विदा कर अपने घर की जगह उनके शव को सीधे श्मशान ले जाना पड़ा और चंद घंटे पहले ही पति-पत्नी का सामाजिक, पारिवारिक दायित्व ग्रहण करने वाले पति रवीश कुमार ने पत्नी निशा को मुखग्नि दी. सुल्तानगंज स्थित श्मशान घाट पर मौजूद सभी लोग इस वाकये को देख दुखी दिखे. वहीं मृतका के माता पिता ने कहा क‍ि पूर्व से निशा को कोई बीमारी नहीं थी और शादी के बाद ही अचानक ऐसी घटना हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/7

वहीं इस मामले में अफजलनगर पंचायत के मुखिया शशि कुमार सुमन ने बताया की रंजन यादव की बड़ी बेटी की 8 मई को शादी थी. हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के महकोला गांव निवासी रवीश यादव भी बारात लेकर आयी थी और रात में शादी की रस्में चल रही थीं. इसी दरम्यान पिताजी की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी जिसके कारन जल्दबाज़ी में शादी संपन्न कराने की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं, मुझे सूचना मिली क‍ि दुल्हन निशा की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी जिसके बाद उसे निजी वाहन से भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज ही उसकी 9 मई को मौत हो गई जिसके बाद हम लोग भागलपुर गए और सुल्तानगंज में निशा के बने पति रवीश ने उन्हें मुखाग्नि दी. उन्होंने कहा क‍ि निशा पूर्व से ही किडनी की बीमारी से ग्रसित थी और डॉक्टरों ने बताया की इसकी किडनी खत्म हो चुकी है और इसे बचाना अब मुश्किल है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement