Advertisement

ट्रेंडिंग

ब्रिटिश सैनिक कर रहे नई 'वर्चुअल रियलिटी' ट्रेनिंग, सुरक्षा के साथ संहार भी

aajtak.in
  • लंदन,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • 1/6

ब्रिटिश सैनिक अब वर्चुअल रियलिटी पर कर रहे हैं मिलिट्री एक्सरसाइज. इस ट्रेनिंग के दौरान उनके आंखों के सामने ऑक्यूलस हेडसेट्स पहना दिए जाते हैं. साथ ही हाथों में कंट्रोलर दे दिया जाता है. ताकि वो जो देखें उसके मुताबिक हैंड हेल्ड कंट्रोलर से एक्शन ले सकें. ये बिल्कुल वीडियो गेम शूटिंग जैसी ट्रेनिंग है. आइए जानते हैं कि आखिर इस ट्रेनिंग में ब्रिटिश सैनिक ऐसा क्या सीख रहे हैं? (फोटोःगेटी)

  • 2/6

ब्रिटिश मिलिट्री ने अपने सैनिकों के लिए खास सिमुलेशन तैयार करवाया है. ये खास तरह से बनाया गया सीरियस मिलिट्री इंगेजमेंट है. ब्रिटिश सैनिक अपने सिर पर ऑक्यूलस रिफ्ट एस हेडसेट पहनते हैं. उनके हाथ में हैंडहेल्ड कंट्रोलर्स होते हैं. उसके बाद उन्हें ऐसा महसूस कराया जाता है कि वो अलग-अलग स्थिति के युद्ध में मौजूद हैं. फिर उन्हें उन सभी स्थितियों से पार पाना होता है. (फोटोःगेटी)

  • 3/6

ब्रिटिश मिलिट्री के लिए सिमुलेशन सिम सेंट्रिक नाम की कंपनी ने बनाया है. ये ऐसे सिमुलेशन तैयार करती है जिससे मिलिट्री के लोग या फायरफाइटर्स ऐसी प्रैक्टिस कर सकें, जिसमें हकीकत में करने पर जान जाने का खतरा रहता है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/6

सिमुलेशन में फोर्टनाइट एपिक गेम बनाने वाले अनरियल इंजन जैसा माहौल बनाया है. ऐसी ही टेक्नोलॉजी सिमसेंट्रिक ने भी उपयोग की है. इसमें हेडसेट और हैंड कंट्रोलर्स लेने के बाद सैनिक को ये लगता है कि वो असली युद्ध के माहौल या विषम परिस्थितियों में मौजूद है. जिसे उसे जीतना है. मिलिट्री चाहे तो लगातार इन सिमुलेशन की स्थितियों को बदलती रहती है. (फोटोःगेटी)

  • 5/6

पिछले कुछ सालों से मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान वर्चुअल रियलिटी का उपयोग किया जा रहा है. अमेरिका के सैनिक भी अपने शहरों में इसी तरह की वर्चुअल ट्रेनिंग एक्सरसाइज करते रहते हैं. लेकिन वर्चुअल रियलिटी के साथ लगातार अपडेट्स हो रहे हैं. क्योंकि कहीं न कहीं ये हकीकत जैसी स्थिति बनाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहे हैं. (फोटोःगेटी)

  • 6/6

वर्चुअल रियलिटी अपने लिए खुद ही एक समस्या है. इसमें सैनिक को बंदूक लोड करने, मूवमेंट आदि में दिक्कत आती है. सैनिकों को ये काम करना बेहद अच्छे से आता है लेकिन ऑक्यूलस रिफ्ट कंट्रोल्स की वजह से ये काम और कठिन हो जाता है. आखिरकार अंत में पता चलता है कि असली बंदूक लेकर मिलिट्री एक्सरसाइज का अलग आनंद है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement