Advertisement

ट्रेंडिंग

एक साथ जन्म लेने वाली तीन बहनें साथ में हुईं प्रेग्नेंट, इस तरह की थी प्लानिंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
triplets are pregnant at same time
  • 1/9

जुड़वां बच्चों के जीवन में बहुत कुछ एक जैसा होना सामान्य है, लेकिन कैलिफोर्निया में एक साथ जन्म लेने वाली तीन बहनों के जीवन में ऐसा पल आया है, जो बेहद रोमांचक है. बचपन से एक साथ पली-बढ़ीं इन बहनों की शादी के बाद अब ये एक साथ प्रेग्नेंट हुई हैं. तीनों ही कुछ महीनों के अंतराल पर अपने-अपने बच्चों को जन्म देंगी. तीनों बहनें गर्भावस्था के अनुभव को साझा कर रही हैं. (फोटो/Tina-Rawlings)

triplets are pregnant at same time
  • 2/9

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया की इन ट्रिपलेट सिस्टर्स का नाम गिना, नीना और विक्टोरिया हैं. 35 साल की तीनों बहनें एक साथ ही गर्भवती हुई हैं और अपने बच्चों के जन्म का इंतजार कर रही हैं. इस बात को लेकर तीनों बहनें बेहद एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रही हैं उनके बच्चों में भी ऐसा ही प्यार होगा, जैसा उनमें है. (फोटो/Nina-Rawlings) 

  • 3/9

दक्षिणी कैलिफोर्निया की 35 वर्षीय तीनों बहनों में से सबसे छोटी विक्टोरिया ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उनका एक साथ गर्भधारण "एक सपने के सच होने जैसा है."  उसने कहा कि हम एक दूसरे के साथ ये भी शेयर करते हैं, कि इस स्थिति में उनका क्या खाने का मन कर रहा है, वे कैसा महसूस कर रही हैं या फिर वे कितनी थकी हुई हैं. (फोटो/Gina-Purcell_fb)

Advertisement
  • 4/9

विक्टोरिया के पास पहले से दो साल की बेटी है. अब 9 जुलाई को उसकी दूसरी संतान जन्म लेने वाली है. वहीं दूसरे नंबर की बहन नीना ने बताया​ कि 28 अगस्त को अपने पहले बच्चे को जन्म देगी. वह उम्मीद कर रही है, पहली संतान के रूप में वह ​बेटे को जन्म देगी.  (फोटो/Gina-Purcell_fb)

  • 5/9

सबसे बड़ी बहन गिना नवंबर में अपनी तीसरी संतान को जन्म देगी. उसके पहले से एक आठ साल का बेटा और पांच साल की बेटी है. गिना ने बताया कि वे तीनों बहनें एक ही समय में गर्भवती होने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन इसकी योजना बिल्कुल नहीं थी.  (फोटो/Gina-Purcell_fb)

  • 6/9

नीना ने बताया कि वह बच्चे को लेकर एक साल से प्लानिंग कर रही थी. वहीं विक्टोरिया ने बताया कि 'मुझे भी एहसास था, क्योंकि नीना शराब नहीं पी रही थी, लेकिन जब उसके गर्भवती होने के बारे में पता चला, तो ऐसा लगा, कि मुझे ये पहले से पता था.' (फोटो/Gina-Purcell_fb)
 

Advertisement
  • 7/9

हालांकि नीना का ये पहला बच्चा है, इसलिए वह गर्भवती होने के बाद अपनी बहनों से बहुत कुछ जानकारी लेती रहती है. उसने कहा कि बहनों से उनकी कहानियों को जानने और उनके करीब रहने से मदद मिलती है. (फोटो/Gina-Purcell_fb)
 

  • 8/9

लगुना हिल्स के मेमोरियल केयर सैडलबैक मेडिकल सेंटर के महिला अस्पताल में ये तीनों बहनों अपनी संतानों को जन्म देंगी. यहां के डॉ. डेनियल स्टर्नफेल्ड ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उन्हें पता चला कि कुछ हफ्ते पहले तीनों एक ही समय पर गर्भवती थीं, जब उन तीनों की जांच हुई. हालांकि तीनों के बच्चों का जन्म का समय अलग-अलग रहेगा. (फोटो/Gina-Purcell_fb)

  • 9/9

डॉक्टर ने कहा कि "तब मुझे एहसास हुआ कि यह वास्तव में एक दिलचस्प कहानी है, तीन करीबी बहनें जो एक दो महीनों के भीतर बच्चों को जन्म दे रही हैं." (फोटो/Gina-Purcell_fb)

Advertisement
Advertisement
Advertisement