Advertisement

ट्रेंडिंग

जंगल में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद बची इस क्यूट पपी की जान

aajtak.in
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • 1/5

अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगलों में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है. कई संपत्तियां और जानवर जलकर खाक हो चुके हैं. उग्र आग के बीच, एक पिल्ले को इस सप्ताह की शुरुआत में एक जली हुई इमारत से क्विक रिस्पांस टीम ने बचाया है. 

  • 2/5

बट्टे काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बचाव मिशन की तस्वीरें पोस्ट की और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जानकारी साझा की. आग के कारण क्षतिग्रस्त संपत्तियों की खोज करते हुए, BCSO अधिकारियों की टीम ने बेरी क्रीक में मलबे के बीच जीवित पिल्ले को पाया. 

  • 3/5

उसे बचाने को लेकर किए गए ऑपरेशन को लेकर एक अधिकारी ने कहा, "पिछले कई दिनों हमारी पूरी काउंटी के लिए कठिन रहे हैं और हमने सोचा कि हम आज एक सकारात्मक कहानी साझा करेंगे."

Advertisement
  • 4/5

पिल्ले को मामूली चोट और आग की वजह से थोड़े से जलन का सामना करना पड़ा.  उसे इलाज के लिए चिको में वैली ओक्स पशु चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है.

  • 5/5

बट्टे काउंटी शेरिफ कार्यालय की तरफ से इस घटना को लेकर कहा गया, "कुछ जांच करने के बाद, हमें पता चला कि संपत्ति के मालिक के पास कई कुत्ते हैं जिन्हें वहां से हटाने की जरूर है लेकिन हम उन सभी का पता लगाने में सक्षम नहीं थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement