मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव से बेहद आश्चर्यजनक आंकड़ा सामने आया है कि यहां के हर पांचवे घर में कैंसर के मरीज हैं. और बीते पांच साल में 35 अधिक लोग मर चुके हैं.
दरअसल, घटना भोजाखेड़ी गांव की है, इस गांव में करीब 200 परिवार हैं और लगभग 1900 की आबादी है. ग्राम पंचायत भोजाखेड़ी में पांच वर्षों में 35 लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है. अभी भी गांव के कई लोग कैंसर से पीड़ित हैं. इतना ही नहीं इस गांव की महिला सरपंच सहित जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी कैंसर की बीमारी के कारण असमय मौत के शिकार हो चुके हैं.
इसका खुलासा तब हुआ जब हाल ही में आईआईएम इंदौर के 48 छात्रों का दल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और संवर्धन विषय पर अध्ययन के लिए आया था. 14 अक्टूबर को भोजाखेड़ी में छात्रों का एक दल रुका और चौपाल लगाई. इसी दौरान इस जानलेवा बीमारी के बारे में पता चला है.
दल ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को भी सौंपी है. इसमें गांव में पानी में गड़बड़ी के चलते कैंसर की बीमारी होने की आशंका जताई गई है. ग्रामीणों के अनुसार ट्यूबवेल और कुओं की जांच को लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान को जानकारी दी है
इलाके के विधायक मनोज चावला ने भी मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को भी पत्र लिखा है.
मामला सामने आने के बाद जिला प्रसाशन द्वारा भेजी गई स्वास्थ विभाग की टीम इस गांव पहुंची है. टीम ने जांच की है और वह अपनी रिपोर्ट 15 दिन में जमा करेगी. टीम में जिला चिकित्सालय ओर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ शामिल थे.