Advertisement

ट्रेंडिंग

मर्सडीज, BMW से लैंड रोवर तक, 1 लाख तक सस्‍ती हो जाएंगी ये लग्जरी कारें

aajtak.in
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • 1/5

गुड्स एंड सर्वि‍स टैक्‍स (जीएसटी) लागू होने के बाद से मारुति ने कुछ गाड़ियां के दामों में 3 फीसदी तक की कटौती हुई है. वहीं सियाज, आर्टिगा के दाम 1 लाख रुपये तक बढ़ाए गए हैं. दरअसल जीसटी लागू होने के बाद सभी तरह की कारों पर 28 फीसदी का यूनीफॉर्म टैक्स रेट हो गया है, जिनमें छोटी कारें भी शामिल हैं.

  • 2/5

वहीं, यदि लग्जरी कार की बात करें तो मौजूदा ड्यूटी स्‍ट्रक्‍चर के तहत लग्‍जरी कार बायर्स या अन्‍य बड़ी कारों (एसयूवी) को 55 फीसदी तक का टैक्‍स देना पड़ता है. वहीं, जीएसटी के तहत इन कारों पर 28 फीसदी के साथ 15 फीसदी का अति‍रिक्‍त टैक्‍स लगेगा, जि‍ससे कुल ड्यूटी 43 फीसदी हो जाएगी. ऐसे में इन लग्जरी कार के 1 लाख रुपए तक घट सकते हैं.

  • 3/5

इसी कड़ी में महिंद्रा ने लैंड रोवर गाड़ियों के दाम 7 फीसदी तक घटा दिए हैं. अभी महिंद्रा की XE सीरीज की कीमत 34.64 लाख से शुरुआत होती है. वहीं, XF सीरीज की शुरुआत 44.89 लाख, F-PACE Rs. 67.37 लाख और XJ 97.39 लाख रुपए तक है.

Advertisement
  • 4/5

वहीं, मर्सडीज भी आने वाले दिनों में दाम में कटौती कर सकता है. इसमें मर्सडीज बेंज जीएलए की कीमत 33.45 लाख रुपए तक है. वहीं, मर्सडीज बेंज ई-क्‍लास की कीमत 56.70 लाख रुपए, मर्सडीज बेंज सीएलएस की कीमत 79.24 लाख रुपए है.    

  • 5/5

BMW भी अपनी कीमत भी जल्द घटा सकती है. इसकी 5 सीरीज की शुरुआती कीमत 49.90 लाख रुपए है.  इसके अलावा भी बीएमडब्‍ल्‍यू के कई मॉडल्‍स भारत में मौजूद हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement