सोशल मीडिया ने जहां कई स्तर पर लोगों की जिंदगियों को बदला है वहीं इन प्लेटफॉर्म्स पर काफी ज्यादा ट्रोलिंग देखने को भी मिली है, खासतौर पर सेलेब्स को. इंग्लैंड के क्लब सेल्टिक के लिए खेल चुकीं फुटबॉल स्टार लेक निकोल को भी कुछ ऐसे ही कड़वे अनुभवों का सामना करना पड़ा है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
25 साल की निकोल की कुछ प्राइवेट तस्वीरों और वीडियो को साल 2019 में ऑनलाइन लीक कर दिया गया था. इसके बाद से ही ट्रोल्स इस एथलीट को लगातार निशाना बना रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पोस्ट के सहारे बताया है कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के चलते उन्हें कितनी मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ी थीं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
गौरतलब है कि निकोल के आईक्लाउड से उनकी प्राइवेट तस्वीरों और वीडियो को हैक कर लिया गया था और फिर उन्हें एडल्ट साइट्स पर शेयर कर दिया गया था. निकोल इसके चलते काफी परेशान रहने लगी थीं. सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग वाली निकोल को पैनिक अटैक्स आने लगे थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
निकोल ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि वो मेरे लिए बेहद डार्क दौर था. मैं खुद से तो जूझ ही रही थी साथ ही ऑनलाइन ट्रोल्स ने मेरे लिए चीजें और मुश्किल कर दी थीं. लगातार ट्रोलिंग और शर्मिंदगी के चलते मुझे सुसाइड के ख्याल भी आने लगे थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
क्रिस्टल पैलेस स्टार निकोल ने इसके बाद काफी समय के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को शट डाउन कर दिया था लेकिन वे एक बार फिर वापस ऑनलाइन आ चुकी हैं हालांकि उन्हें अब भी लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के भद्दे मैसेजेस का लगातार सामना करना पड़ता है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
निकोल ने कुछ स्क्रीनशॉट्स पोस्ट किए जिसमें देखा जा सकता है कि कई ट्रोल्स उन्हें बेहद भद्दे मैसेज कर रहे थे. निकोल ने अपने पोस्ट में लिखा- ये बेहद संवेदनशील कंटेंट है. मैं इन कमेंट्स को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मुझे फॉलो करने वाले बच्चे इसे देखें. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
उन्होंने आगे लिखा- लेकिन ये जरूरी था. ये स्क्रीनशॉट्स मेरा खुद का कड़वा अनुभव है. ये स्क्रीनशॉट्स ये दर्शाते हैं कि सोशल मीडिया के स्पेस में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा के लिए एक गहरे बदलाव की आवश्यकता है.
गौरतलब है कि निकोल अपने अनुभव के बाद जागरूकता फैला रही हैं और लोगों को एजुकेट कर रही हैं कि प्राइवेट तस्वीरें लीक होने पर क्या एक्शन लिया जाना चाहिए और कैसे अपने आपको मानसिक तौर पर मजबूत रखना चाहिए. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)