Advertisement

ट्रेंडिंग

कहीं दरका पहाड़ तो कहीं बिछी बर्फ की मोटी चादर... चमोली से लेकर कुल्लू और शिमला तक देखें 10 Photos में मौसम का हाल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • 1/10

चमोली में एवलांच
उत्तराखंड के चमोली में एवलांच के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक दिन पहले शुक्रवार को यहां भारी बर्फीले तूफान और बर्फबारी के कारण कई लोग फंसे हुए हैं. इसके बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को निकाला जा रहा है. राहत बचाव कार्य में मौसम भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. क्योंकि तेज बर्फीली हवा और भारी बर्फबारी लगातार जारी है. वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में भी काफी बर्फ पड़ रही है.
 

  • 2/10

रेस्क्यू किये जा रहे बर्फ में फंसे लोग

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सभी फंसे हुए लोगो का का रेस्क्यू किया जा रहा है, हमारे सेना के लोग NDRF के लोग ITBP  के लोग जिला प्रसाशन, आपदा प्रबंधन सभी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं. अभी 14 लोग और मिले है उन सभी को वह से निकालकर शीमठ लाया जा रहा है , और सभी अभी सुरक्षित है.

इस तस्वीर में उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन में फंसे बीआरओ के मजदूरों को रेस्क्यू करते  ITBP के जवान. वहां बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हिमस्खलन में शुरू में 57 लोग दबे हुए थे, लेकिन 16 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. (फोटो - पीटीआई)

  • 3/10

अभी भी हो रही बर्फबारी
धामी ने कहा कि यहां पर काफी ज्यादा बर्फबारी हुई है. सभी मार्ग पूरी तरह से बंद है. कहीं 10 तो कहीं 12 फीट तक बर्फबारी हुई है. लगातार हमारा प्रयास ये ही है की जो लोग अभी फसे रह गए है , उन्हें जल्दी से जल्दी बहार निकला जाए.PMO लगातार हमारे संपर्क में है, सभी को जल्द ही बचा लिया जाएगा.

तस्वीर में चमोली जिले में ताजा बर्फबारी का नजारा.  ( फोटो-पीटीआई) 

Advertisement
  • 4/10

रेस्क्यू में इंडियन आर्मी भी भिड़ी
चमोली में बर्फीले तूफान के बाद रेस्क्यू में काफी चुनौतियां सामने आ रही हैं. मौसम की चुनौती के चलते हेली सेवाओं में बाधा पहुंच रही है.  राज्य सरकार पूरी घटना पर घटना पर नजर बनाए हुए है और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद हवाई सर्वक्षण कर रहे हैं.

यह तस्वीर चमोली के माणा गांव की है. जहां एवलांच के बाद फंसे मजदूरों को निकलाने के लिए भारतीय सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. ( फोटो-पीटीआई) 
 

  • 5/10

जिंदगी बचाने की जद्दोजहद
चमोली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर केंद्र सरकार भी अलर्ट है. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को हर संभावित मदद का भरोसा दिया है.  बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर दूर चमोली के माणा गांव में एवलांच की घटना हुई थी. 3200 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर कई सारे मजदूर फंसे हुए हैं.

चमोली जिले में शुक्रवार को बीआरओ के मजदूर हिमस्खलन में फंस गए थे. इसके बाद बचाव अभियान जारी है. तस्वीर में मजदूरों को बर्फ से निकलते जवान दिखाई दे रहे हैं.  (फोटो- पीटीआई )

  • 6/10

लोगों को किया जा रहा एयरलिफ्ट
चमोली पुलिस ने हिमस्खलन में फंसे 55 श्रमिकों के नामों की सूची जारी की है. राज्य सरकार के मुताबिक 47 श्रमिकों को रेस्क्यू  कर लिया गया है.  चमोली में शुक्रवार सुबह सवा सात बजे एवलांच आया था. मौसम साफ होते ही घायलों को एयरलिफ्ट कर AIIMS ऋषिकेश लाया जाएगा. 

चमोली जिले में शुक्रवार को बीआरओ के मजदूर हिमस्खलन में फंस गए थे. इसके बाद बचाव अभियान जारी है. तस्वीर में मजदूरों को बर्फ से निकलते जवान दिखाई दे रहे हैं.  (फोटो- पीटीआई )

Advertisement
  • 7/10

हिमाचल में भी हो रही भारी बर्फबारी

हिमाचल के चंबा में भी ऊपरी इलाकों में हो रही तेज बर्फबारी और लगातार हो रही बारिश से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ज्यादातर सड़के बंद होने के साथ साथ बिजली भी गुल है. कुल्लू के सरवरी में पहाड़ दरक गई और भारी मलबा सड़क पर आया . इसमें एक गाड़ी सवार बाल बाल बचा है. जिला प्रशासन ने लोगों से घरों पर रहने की अपील है.

तस्वीर में श्रीनगर में हुई ताज़ा बर्फबारी का नजारा दिखाई दे रहा है. बर्फ से ढकी सड़क पर पैदल यात्री चलता दिखाई दे रहा है. (फोटो - पीटीआई )

  • 8/10

हिमाचल प्रदेश में भी कई जगह बर्फबारी से जीवन अस्त व्यस्त

इधर, कुल्लू में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. कई घरों में पानी घुस गया है. कई गाड़ियां मलबे में दबी हुई हैं. 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है.  लाहौल में भी लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से कई इंच तक मोटी बर्फ की चादर जम गई है. हिमाचल के मंडी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी नालों के जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी, मंडी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया कर दिया है. नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.

यह तस्वीर लाहौल और स्पीति की है, जहां  केलोंग में ताजा बर्फबारी के बीच छतें बर्फ से ढक गईं. (फोटो- पीटीआई )

  • 9/10

चमोली में जारी है राहत बचाव

उत्तराखंड में पहाड़ों से मलबा गिरने से ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है. यातायात बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है. इसके अनुसार चमोली समेत 3 जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट है. 

तस्वीर उत्तराखंड के चमोली की है, जहां हिमस्खलन में फंसे बीआरओ के श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है. (फोटो- पीटीआई )

Advertisement
  • 10/10

कश्मीर में भी हो रही भारी बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में भी लगातार हुई बर्फबारी से सड़कों पर बर्फ जमी हुई. जनजीवन को सामान्य में बनाने के लिए सड़कों से  बर्फ हटाई जा रही है. जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है. घर, सड़क सहित पेड़ पौधे पर बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है. प्रसिद्ध मार्तंड सूर्य मंदिर सफेद बर्फ की चादर से ढक गया है. (फोटो - पीटीआई)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement