Advertisement

ट्रेंडिंग

रेस्टोरेंट ने बिल पर लिखा समोसे को कभी ना मत बोलें, कारण जानकर छूट जाएगी हंसी

aajtak.in
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • 1/5

चेन्नई के रेस्टोरेंट की एक रसीद की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसके पीछे का कारण जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल रसीद के नीचे लिखा हुआ है कभी भी समोसे का ना कहकर उस तकलीफ मत पहुंचाइए क्योंकि उसके अंदर बहुत कुछ; 'फिलिंग' (भरी) होती है.

  • 2/5

रेस्टोरेंट के इस रसीद को क्रैसमहौर नामक एक ट्विटर हैंडल के जरिए पहली बार शेयर किया गया था. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ था, "कभी भी एक समोसे को चोट मत पहुंचाइए.

  • 3/5

ट्विटर यूजर द्वारा साझा की गई रसीद चेन्नई के एक रेस्टोरेंट की थी और बिल के नीचे रेस्टोरेंट की तरफ से अपील की गई थी कि समोसे या कचौरी को देखकर कभी भी ना मत कहिए क्योंकि उनके अंदर बहुत कुछ भरा होता है.

Advertisement
  • 4/5

यह रसीद चेन्नई के ओग्जिआम्पेट में ओल्ड महाबलीपुरम रोड स्थित श्री चाट्स मिठाई और नमकीन नाम के एक रेस्टोरेंट की है. रसीद से पता चला कि ग्राहक ने 150 रुपये में दो समोसे चाट, 90 रुपये में एक मिक्स चाट, 105 रुपये में पनीर पाव भाजी की थाली और 70 रुपये में दही भेल पूरी खरीदी थी. 

  • 5/5

रसीद की तस्वीर को ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद यह तुरंत वायरल हो गई और इसपर सैकड़ों कमेंट्स और 3,000 से अधिक लाइक मिले. वहीं कुछ लोगों ने बिल पर लिखी बातों को लेकर मजाकिया लहजे में कई कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा, "समोसा चाट 150 के लिए? क्या ईश निंदा है?  एक अन्य ने लिखा, इतना महंगा तो क्या मैं समोसा खाना छोड़ दूं.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement