Advertisement

ट्रेंडिंग

चीन विमान-वाहक पोत में कर रहा बड़ा बदलाव, सफल हुआ तो बढ़ जाएगी सैन्य शक्ति

aajtak.in
  • शंघाई,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • 1/7

चीन ने बेहद मजबूती से इस ओर इशारा किया है कि वो अपने अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट करियर पर नया एयक्राफ्ट लॉन्च सिस्टम लगाने जा रहा है. क्योंकि वह अपने युद्धपोतों और एयरक्राफ्ट करियर पर उसके देश में बना सर्विलांस प्लेन केजे-600 की तैनाती करने वाला है. केजे-600 सर्विलांस प्लेन युद्ध के समय और आम दिनों में दुश्मन की गतिविधियों की निगरानी के लिए चीन ने विकसित किया है. (फोटोःगेटी)

  • 2/7

चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने बताया कि जनवरी के अंत में वहां की सरकार ने एयरक्राफ्ट करियर यानी विमान-वाहक पोत पर केजे-600 (KJ-600) सर्विलांस विमान उतारने और उड़ाने के सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण शांसी प्रांत के जियान में किया गया था. (फोटोःगेटी)

  • 3/7

केजे-600 (KJ-600) सर्विलांस विमान बड़ा और ताकतवर विमान है लेकिन वह किसी भी फाइटर जेट की तुलना में धीमे उड़ता है. उसका वजन और टर्बोप्रॉप इंजन इस लायक नहीं है कि वह एयरक्राफ्ट करियर से टेकऑफ या लैंड कर सके. इसलिए चीन की सरकार अपने एयरक्राफ्ट करियर पर कैटॉपॉल्ट सिस्टम लगा रहा है ताकि ये प्लेन उसपर तैनात किया जा सके. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/7

चीन के पास इस समय दो एयरक्राफ्ट करियर हैं. पहला लियाओनिंग (Liaoning) और दूसरा शैन्डोंग (Shandong). इन दोनों पर टेकऑफ के लिए स्की जंप डेक्स हैं. चीन अपना तीसरा एयरक्राफ्ट करियर जियांगनान (Jiangnan) बना रहा है. इसका निर्माण शंघाई में हो रहा है. इसका आकार अपने बाकी एयक्राफ्ट करियर से काफी बड़ा होगा. (फोटोःगेटी)

  • 5/7

केजे-600 (KJ-600) सर्विलांस विमान को भी नए एयरक्राफ्ट करियर के हिसाब से विकसित किया जा रहा है. ताकि वह उसपर से टेकऑफ और लैंडिंग कर सके. चीन इसके लिए नया एयरक्राफ्ट लॉन्च टेक्नोलॉजी बना रहा है. (फोटोःगेटी)

  • 6/7

दुनिया के सबसे बेहतरीन और अत्याधुनिका एयरक्राफ्ट करियर अमेरिका के पास हैं. ये सारे परमाणु ऊर्जा से चलते हैं और उनके ऊपर कैटापॉल्ट सिस्टम लगा हुआ है. हॉन्गकॉन्ग में रहने वाले मिलिट्री एक्सपर्ट सॉन्ग झॉन्गपिंग ने बताया कि केजे-600 (KJ-600) सर्विलांस विमान को लेकर यह चर्चा है कि अगला एयरक्राफ्ट करियर चलेगा तो पारंपरिक ईंधन से ही, लेकिन उसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापॉल्ट सिस्टम लगाया जा रहा है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 7/7

सॉन्ग झॉन्गपिंग ने बताया कि इस तरह के मिलिट्री उपकरणों का निर्माण एयरक्राफ्ट करियर और केजे-600 (KJ-600) सर्विलांस विमान की जरूरतों को मिलाकर सिंक्रोनाइज्ड तरीके से होगा. हमें अभी यह नहीं पता कि सरकार किस तरह का उपकरण बना रही है. लेकिन अगर चीन की सरकार इस मामले में सफल होती है तो वह समुद्र में तैनात अपने किसी भी एयरक्राफ्ट करियर से सर्विलांस विमान उड़ा सकता है. (फोटोःगेटी)

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement