Advertisement

ट्रेंडिंग

चीन-PAK का 51 हजार करोड़ का रेल प्रोजेक्ट, भारत के लिए टेंशनः एक्सपर्ट

aajtak.in
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 1/10

चीन और पाकिस्तान मिलकर लगातार भारत से जुड़े विवादित क्षेत्रों पर किसी न किसी तरह की गलत हरकत कर देते हैं. अब चीन और पाकिस्तान मिलकर अपने इकोनॉमिक कॉ़रीडोर के लिए हजारों करोड़ का रेल प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं. ये प्रोजेक्ट ऐसे इलाके से निकलता है जिसे लेकर भारत, चीन और पाकिस्तान के बीच विवाद होते रहते हैं. (फोटोः एएफपी)

  • 2/10

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार चीन और पाकिस्तान मिलकर 6.8 बिलियन डॉलर्स यानी 50,980 करोड़ रुपए का रेल प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं. (फोटोः शिन्हुआ)

  • 3/10

इसके अलावा बीजिंग और इस्लामाबाद ने मिलकर थाकोट से हवेलियां तक 118 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई है. यह एक बड़ी सड़क परियोजना का छोटा हिस्सा है. यह सड़क पाकिस्तान के इस्लामाबाद से चीन के शिनजियांग इलाके के काशगर तक जाएगी. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/10

यह नई सड़क जम्मू-कश्मीर से सटे विवादित क्षेत्र के बगल से निकलेगी. एक बार सड़क पूरी हो गई तो इससे चीन और पाकिस्तान दोनों देशों को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों पर सीधी नजर रखने की सहूलियत मिलेगी. (फोटोः गेटी)

  • 5/10

इस्लामाबाद से काशगर तक जाने वाले इस हाइवे का नाम फ्रैंडशिप हाइवे (Friendship Highway) है. इस हाइवे की वजह से पाकिस्तान और चीन दोनों ही भारत के कई रणनीतिक हिस्सों पर नजर तो रख ही पाएंगे, साथ ही आपसी परिवहन के रास्ते खोल देंगे. (फोटोः गेटी)

  • 6/10

शंघाई म्यूनिसिपल सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्टडीज के एक्सपर्ट वांग देहुआ ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के इन यातायात प्रोजेक्ट्स की वजह से भारत में थोड़ी बेचैनी तो है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/10

वांग कहते हैं कि इस बेचैनी की सबसे बड़ी वजह है भारत के रणनीतिक इलाके जो इस हाइवे से आसानी से निशाने पर लिए जा सकते हैं. (फोटोः गेटी)

  • 8/10

वांग ने कहा कि पहले इन तीनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दा नहीं था. पहले ये सिर्फ भारत और पाकिस्तान के लिए ही मुद्दा था. लेकिन अब ये भारत, पाकिस्तान और चीन तीनों के बीच एक बड़ा मुद्दा बन गया है. लद्दाख को लेकर चीन के दावे को लेकर भारत की तरफ से कई बार कड़े कदम उठाए गए हैं. भारत चीन से भी चिंतित है. (फोटोः गेटी)


  • 9/10

भारत ने पिछले साल अक्टूबर में कश्मीर के नक्शे को दो हिस्से में बांटा था. उत्तरी हिस्सा लद्दाख राज्य बना और दक्षिणी हिस्सा जम्मू-कश्मीर. भारत के इस कदम से पाकिस्तान और चीन दोनों ही बौखला गए थे. क्योंकि दोनों ही इन दोनों राज्यों के हिस्सों पर अपना दावा जताते रहते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 10/10

इस हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश का नया नक्शा जारी किया. जिसमें यह दिखाया गया कि भारत ने जम्मू-कश्मीर पर अवैध कब्जा कर रखा है. वहीं, भारत सरकार ने पाकिस्तान के इस नक्शे को खारिज किया है. (फोटोः गेटी)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement