चीन के सरकारी मीडिया People's Daily ने दावा किया है कि 23 जुलाई को चीनी सेना ने अमेरिकी सैन्य विमान को धमकी देकर भगाया. पीपल्स डेली ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप जारी किया है जिसमें कथित तौर से चीनी सेना का फाइटर जेट अमेरिकी विमान को चेतावनी दे रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पीपल्स डेली ने लिखा कि जारी किए गए ऑडियो से पता चलता है कि चीनी सेना के जेट ने घुसपैठ कर रहे अमेरिकी मिलिट्री प्लेन को भगा दिया. यह भी दावा किया गया है कि अमेरिकी विमान ताइवान स्ट्रेट के एयरस्पेस में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के फाइटर जेट के पायलट ने अमेरिकी सैन्य विमान को चेतावनी देते हुए कहा कि तुरंत रास्ता बदलो नहीं तो तुम्हें पकड़ लिया जाएगा.
पीपल्स डेली की ओर से जारी ऑडियो में कथित तौर से चीनी पायलट कहता है- सुरक्षा के लिए तैनात यह चीनी नवल एयर फोर्स है. आप चीनी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं, तुरंत रास्ता बदलें नहीं तो आपको पकड़ लिया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)
हालांकि, ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट डेली मेल ने ऑडियो को काफी संदिग्ध बताया है. क्योंकि ऑडियो के साथ पुरानी तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं. वहीं, अमेरिका की ओर से भी घटना के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. (प्रतीकात्मक फोटो)