सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को एडवाइजरी जारी कर कंडोम के विज्ञापनों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही दिखाने कहा है. यह पहला मौका नहीं है जब कंडोम को लेकर विवाद हुआ हो. इसके पहले ऐसे कई विज्ञापन आए हैं, जिन्हें लेकर बवाल हुआ है. aajtak.in आपको बता रहे हैं 5 सबसे विवादित कंडोम विज्ञापन.
1). 90 के दशक में मार्क रॉबिन्सन और पूजा बेदी ने काफी हॉट कामसूत्र का विज्ञापन किया था. उस दौर का यह सबसे बोल्ड कंडोम विज्ञापन कहलाया था. इस विज्ञापन का भी कई संगठनों ने टीवी पर दिखाए जाने पर विरोध किया था.
राखी सावंत एक कंडोम कंपनी के विज्ञापन को लेकर हाल ही में विवादों में आई थी. उन्होंने कंडोम कंपनी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. इसमें राखी ने अपने फेवरेट फ्लेवर कंडोम के बारे में बताया था.
कुछ समय पहले क्रिस गेल एक कंडोम कंपनी के विज्ञापन को लेकर विवादों में आए थे. विज्ञापन में गेल उन अभद्र शब्दों ( डॉन्ट ब्लश बेबी) का इस्तेमाल करते हुए दिखे थे, जिसकी वजह से वे एक क्रिकेट लीग के दौरान न्यूज़ एंकर को बोलने पर पहले भी विवादों में रहे हैं.
बिपाशा बासु और करन सिंह ग्रोवर का कंडोम विज्ञापन भी विवादों में रहा था. विज्ञापन में दोनों रोमांटिक लोकेशन पर रोमांस करते हुए नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी पर विज्ञापन दिखाए जाए पर कुछ संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद इसे ब्रॉडकास्टर्स ने हटा दिया था.
मैनफोर्स कंडोम के विज्ञापनों में सनी लियोनी ने अपना बोल्ड अंदाज दिखाया था, जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था. इसके अलावा गुजरात में नवरात्र के दौरान सनी लियोनी के कंडोम विज्ञापनों को कुछ संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया था.