Advertisement

ट्रेंडिंग

MP: वैक्सीन नहीं लगवाई तो, न बाल काटेंगे, न शेविंग होगी, सर्टिफिकेट देख काम कर रहे सैलून मालिक

पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
corona vaccination certificate mandatory 
  • 1/5

यदि आपने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो आपके न तो बाल कटेंगे और न हीं शेविंग होगी. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के सैलून संचालकों ने वैक्सीनेशन अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने और इस अभियान में तेजी लाने के लिए ये फैसला लिया है. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बिना सैलून और पार्लर में आपका कोई काम नहीं होगा. 

corona vaccination certificate mandatory
  • 2/5

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जा रही है. हर व्यक्ति वैक्सीन लगवाए, इस​के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके बाद भी लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर उदासीनता नजर आ रही है. ऐसे में छिंदवाड़ा में सैलून एसोसिएशन द्वारा अच्छी व सार्थक पहल की गई है.

corona vaccination certificate mandatory
  • 3/5

सैलून संचालकों ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सैलून में अब ऐसे किसी भी युवा या बुजुर्ग का काम नहीं किया जाएगा, जिसने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. 

Advertisement
  • 4/5

सैलून में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पहले वैक्सीन सर्टिफिकेट देखा जा रहा है, उसके बाद ही उनके बाल काटे जा रहे हैं. सेन समाज के जिला अध्यक्ष व सैलून संचालक सागर बंदेवार ने बताया कि सभी सैलून संचालकों को वैक्सीन लगवा ली है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 5/5

उन्होंने कहा अब हमने फैसला लिया है कि किसी भी व्यक्ति का काम सैलून में बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के नहीं किया जाएगा, जिससे लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूकता तो आएगी ही साथ ही साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम भी हो पाएगी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement