चीन समेत पूरी दुनिया में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस के दो पॉजीटिव केस भारत में सामने आए हैं. एक केस नई दिल्ली में मिला है, जबकि दूसरे केस तेलंगाना में मिला है. फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना की जांच पॉजिटिव आई
है वह हाल ही में इटली का दौरा करके आया था, जबकि तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव
शख्स दुबई की यात्रा करके आया था.
इसी बीच आइए जानते हैं कि कोरोना के शुरुआती लक्षण क्या हैं और इनसे बचने के क्या उपाय है.
(Photos: File)
क्या होते हैं शुरुआत लक्षण?
कोरोना
वायरस से संक्रमित व्यक्ति में शुरुआती लक्षण बेहद साधारण होते हैं. इस
दौरान व्यक्ति को बुखार आता है और बहुत ज्यादा थकावट होती है. साथ ही रोगी
को सूखी खांसी होती है. इसके अलावा कई लोगों में डायरिया जैसी भी शिकायतें
देखने को मिली हैं.
कैसे करें वायरस की पहचान?
कोरोना वायरस के
दौरान इंसान के गले में काफी दिक्कतें आने लगती हैं. इस वायरस के जैनेटिक
मैटीरियल को पॉलीमर चेन रिएक्शन (पीसीआर) के जरिए पहचाना जा सकता है.
चेस्ट स्कैनर:
कोरोना
वायरस से संक्रमित कुछ मरीजों की जब सीएटी स्कैनर से जांच हुई तो उनके
फेफड़ों में कुछ स्पॉट नजर आए. मेडिकल की भाषा में इसे 'ग्राउंड ग्लास' कहा
जा रहा है.
किन्हें ज्यादा खतरा?
कोरोना वायरस से संक्रमित केवल
25 फीसदी लोगों को ही आईसीयू में भर्ती किया गया है. ये लोग एक्यूट
रेस्पीरेटरी डिसट्रेस सिंड्रोम का शिकार हुए हैं. इस स्थिति में फेफड़ों
में एक तरह का फ्लूड भर जाता है और उसमें ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है.
किडनी खराब होने के चलते इंसान की मौत हो जाती है.
बूढ़े लोगों को ज्यादा खतरा?
डॉक्टर्स
का कहना है कि उम्रदराज लोगों के लिए यह वायरस ज्यादा खतरनाक है. उनके
अस्पताल में अब तक 22 से लेकर 92 साल की उम्र तक के रोगी आए हैं, लेकिन 56
साल के रोगियों की संख्या सबसे ज्यादा है.
ये हैं बचाव के उपाय:
ये
वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है.
इसलिए मास्क का उपयोग करें और भीड़ भाड़ वाले स्थानों या समूह से दूरी बनाए
रखें.
-अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें.
-खांसते और छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें.
-जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों, उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें.
-इसके अलावा खाने को अच्छे से पकाएं, मीट और अंडों को भी पकाकर ही खाएं. जानवरों के संपर्क में कम आएं.
इससे पहले केरल में
कोरोना वायरस से संक्रमित तीन केस केरल में सामने आए थे. तीनों संक्रमित
लोगों को अस्पताल में अलग रखकर इलाज किया गया था. बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
इसमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़
सरकारी अस्पताल में चल रहा था, जबकि दूसरे छात्र का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज
अस्पताल में इलाज हुआ. दोनों की सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी
दे दी गई थी.
कोरोना से होने लगी मौतें:
उधर चीन से शुरु हुए कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों में कोरोना पीड़ितों की मौत होने लगी है. चीन के बाहर ईरान और इटली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इन दोनों देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है
चीन में कोरोना का कहर जारी है. करोना से चीन में अब तक 2800 लोगों की मौत
हो चुकी है, जबकि करीब 79 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित
हैं. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के कई देशों में अपना पैर
पसार चुका है
चीन की बात करें तो वहां कोरोना से अबतक 79,824 लोग
संक्रमित हैं, जबकि कुल मृतकों की संख्या 2870 तक पहुंच गई है. चीन का
वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और कोरोना का केंद्र बना हुआ है.
ईरान
में बहुत तेजी से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. वहां
978 लोग कोरोना की चपेट में हैं. ईरान में 54 लोगों की कोरोना से मौत हो
चुकी है, जबकि इटली में भी कोरोना से 29 लोग मर चुके हैं. जबकि अमेरिका में
भी कोरोना से 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.