Advertisement

ट्रेंडिंग

अब कोरोना पर चीन कर रहा कमाई, 3500 करोड़ लेकर भेज दिए खराब मेडिकल उपकरण

aajtak.in
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • 1/10

दुनिया कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रही है. कई देशों में टेस्ट किट और मास्क की कमी पड़ गई है. वहीं इस मौके पर चीन मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहा है. चीन ने कई देशों को खराब मेडिकल उपकरण बेचे हैं. नीदरलैंड और स्पेन ने खराब मेडिकल उपकरण लौटाने की बात कही है. ( फाइल फोटो में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग/AP)

  • 2/10

नीदरलैंड ने चीन से आयात किए गए 6 लाख कोरोना वायरस फेस मास्क को लौटा दिया है. नीदरलैंड ने ये फैसला तब लिया जब उन्हें मास्क में गड़बड़ी होने की जानकारी मिली.

  • 3/10

चीन के अखबार पीपल्स डेली के मुताबिक, नीदरलैंड में मौजूद चीनी दूतावास ने नीदरलैंड की सरकार से संपर्क किया है और मामले का हल जल्द निकालने की बात कही है.

Advertisement
  • 4/10

वहीं, स्पेन ने भी चीनी कंपनी से मंगाए गए खराब कोरोना वायरस टेस्ट किट लौटाने की बात कही है. जानकारों का कहना है कि यूरोप के बाजारों में खाली पड़ी जगह में चीन अपने सामानों से भरपाई करने की कोशिश कर रहा है.

  • 5/10

वहीं स्पेन को किट सप्लाई करने वाली कंपनी Shenzhen Bioeasy ने अपने बचाव में कहा है कि उसने टेस्ट किट के इस्तेमाल का तरीका नहीं बताया था.

  • 6/10

स्पेन की सरकार ने कहा है कि टेस्ट किट ने गलत रिजल्ट दिए हैं और सरकार इन्हें वापस कर रही है. लेकिन चीनी कंपनी ने कहा है कि वह कुछ कोरोना वायरस टेस्ट किट को बदल देगी.

Advertisement
  • 7/10

इससे पहले स्पेन के स्वास्थ्य मंत्री साल्वाडोर इल्ला ने कहा था कि चीन से करीब 3518 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरणों की खरीददारी की गई है. इनमें 950 वेंटिलेटर, 55 लाख टेस्टिंग किट, एक करोड़ 10 लाख ग्लव्ज और प्रोटेक्टिव फेस मास्क शामिल हैं.

  • 8/10

चीन मेडिकल उपकरणों का निर्यात ऐसे वक्त में कर रहा है जब दुनिया बुरी तरह कोरोना वायरस से जूझ रही है. अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, इटली सहित कई देश भयंकर रूप से कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आ गए हैं. अन्य देशों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

  • 9/10

स्पेन के आरोपों पर मेडिकल उपकरणों की सप्लाई करने वाली कंपनी Shenzhen Bioeasy ने कहा है कि सही तरीके से सैंपल कलेक्ट नहीं करने और सही से जांच नहीं करने की वजह से भी गलत रिजल्ट मिल सकता है. बता दें कि स्पेन में कोरोना वायरस से 6800 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, वहीं 80 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Advertisement
  • 10/10

वहीं, अमेरिका में 2480 से ज्यादा, इटली में 10,700 से अधिक, ईरान में 2600 से ज्यादा, ब्रिटेन में 1220 से अधिक लोगों की मौतें कोरोना वायरस से हो चुकी हैं. चीन में आधिकारिक तौर से कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा महज 3300 है.

अब तक अमेरिका में 1 लाख 42 हजार से अधिक, इटली में 97 हजार से अधिक, स्पेन में 80 हजार से अधिक और जर्मनी में 62 हजार से ज्यादा और फ्रांस में 40 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. दुनिया में कुल संक्रमित की संख्या 723,287 हो गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement