Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना: 12-14 साल के भाइयों ने 15 दिन के भीतर मां-बाप को खोया

aajtak.in
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • 1/5

12 और 14 साल के दो भाइयों ने 15 दिन के भीतर अपने मां-बाप को खो दिया. 39 साल की मां और 44 साल के पिता की कोरोना वायरस से मौत हो गई. ये मामला अमेरिका के हॉस्टन का है.

  • 2/5

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में बच्चों ने अपनी मां को श्रद्धांजलि दी थी और फिर 15 दिन के बाद ही कोरोना वायरस से पिता की भी मौत हो गई.

  • 3/5

मां नोहमी एस्क्विवेल को 2 जुलाई को हॉस्पिटल ले जाया गया था और उसी दिन उनकी मौत हो गई. 11 दिन बाद ही पिता कार्लोस गार्सिया को किडनी की समस्या होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी भी कोरोना से मौत हो गई. दोनों को डायबीटिज और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं. (फोटो में कार्लोस गार्सिया)

Advertisement
  • 4/5

अब दोनों भाई 12 साल के नाथन और 14 साल के इसाह अपने मामा मेन्डोजा के साथ रहेंगे. परिवार ने भाइयों की मदद के लिए गोफंडमी पेज बनाया है जहां लोगों से डोनेशन की अपील की गई है.

  • 5/5

बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले कई महीने बाद भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 43.7 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1.49 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement