Advertisement

ट्रेंडिंग

दुनिया की 10 सबसे महंगी वैक्सीन, इन बीमारियों का करती हैं इलाज

aajtak.in
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • 1/11

संक्रामक रोग और वायरस, इनकी वजह से पूरी दुनिया परेशान है. इसलिए अलग-अलग बीमारियों से बचाव के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने समय-समय पर कई तरह के वैक्सीन यानी टीके विकसित किए हैं. आइए जानते हैं कि दुनिया की 10 सबसे महंगी वैक्सीन कौन सी हैं और ये किन बीमारियों के इलाज या बचाव में मदद करती हैं...(फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/11

एमएमआर (MMR) वैक्सीनः 4192 रुपए प्रति डोज

एमएमआर वैक्सीन एकसाथ तीन बीमारियों से लोगों को बचाती है. ये बीमारियां हैं मम्मप्स, मीजल्स और रूबेला (mumps, measles and rubella). इस दवा को अलग-अलग ब्रांड के नाम से दुनिया की कई दवा कंपनियां बनाती हैं. 

  • 3/11

हैवरिक्स (Havrix): 4790 रुपए प्रति डोज

यह एक असक्रिय हेपटाइटिस-ए वायरस वैक्सीन है. यह हेपटाइटिस-ए से लोगों को बचाती है. खास तौर से इसे बच्चों को लगाया जाता है. इसकी एक डोज 4790 रुपए की है.

Advertisement
  • 4/11

पेंटासेल (Pentacel): 5988 रुपए प्रति डोज

यह इकलौती वैक्सीन एकसाथ पांच बीमारियों से बच्चों को बचाती है. ये बीमारियां हैं- डिप्थीरिया, टिटनेस, पर्टूसिस, पोलियो और हीमोफिलस इंफ्लूएंजा टाइप-बी (diphtheria, tetanus, pertussis, polio & haemophilus influenzae type B). एक डोज 5988 रुपए की है. 

  • 5/11

ट्विनरिक्स (Twinrix): 6961 रुपए प्रति डोज

ये वैक्सीन हेपटाइटिस-ए और हेपटाइटिस-बी से बचाव के लिए दी जाती है. इस दवा के कई ब्रांड्स मौजूद हैं, जिन्हें दुनिया भर की अलग-अलग दवा कंपनियां अपने प्रोडक्ट नेम से बनाती हैं. 

  • 6/11

मेनाक्ट्रा (Menactra): 8383 रुपए प्रति डोज

ये वैक्सीन खतरनाक बीमारी मेनिंगोकोकल मेनिनजाइटिस और मेनिंगोकोकल सेप्सिस के लिए उपयोग में लाई जाती है. इसे फ्रांस की सैनोफी दवा कंपनी इस ब्रांड नेम से बनाती है. आपको बता दें सैनोफी कंपनी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी पैसा लगा है. 

Advertisement
  • 7/11

प्रेवनार 13 (Prevnar 13): 10,105 रुपए प्रति डोज

यह वैक्सीन छोटे बच्चों के लिए होती है, जो उन्हें डिप्थीरिया समेत कई बीमारियों से बचाती है. इसका कॉम्बीनेशन है - Pneumococcal 13-valent Conjugate Vaccine (Diphtheria CRM 197 Protein). 0.5 मिलीलीटर की एक डोज 10,105 रुपए में मिलती है. 

  • 8/11

गार्डासिल (Gardasil): 10,555 रुपए प्रति डोज

दुनिया की इकलौती वैक्सीन है जो ह्यूमन पैपिलोमावायरस (Human Papillomavirus HPV) से लोगों को बचाती है. HPV यौन संबंध बनाने के दौरान होने वाला बेहद सामान्य संक्रमण है. यह पुरुष और स्त्री दोनों को हो सकता है, वह भी बिना पता चले. 

  • 9/11

वैरीसेला (Varicella): 11,752 रुपए प्रति डोज

यह वैक्सीन वैरीसेला वायरस से बचाती है. इसे सामान्य भाषा में चिकन पॉक्स कहते हैं. चिकन पॉक्स में शरीर पर लाल रंग के चकते और दाने उभर आते हैं, जिनमें भयानक दर्द और खुजली होती है. वैरीसेला (Varicella) वायरस बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक होता है. 

Advertisement
  • 10/11

प्रोक्वाड (Proquad): 11,827 रुपए प्रति डोज

यह वैक्सीन 12 साल तक के बच्चों को लगाई जाती है. यह बच्चों को मम्मप्स, मीजल्स और रूबेला (mumps, measles and rubella) जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाती है. आमतौर पर इसकी एक डोज काफी होती है लेकिन कई बार दूसरे डोज की जरूरत भी पड़ सकती है. 

  • 11/11

जोस्टावैक्स (Zostavax): 13,024 रुपए प्रति डोज

यह वैक्सीन 50 साल या उससे ऊपर के लोगों को शिंगल्स (Shingles) नाम की बीमारी से बचाती है. इस बीमारी को हर्पिस जोस्टर (Herpes Zoster) भी कहते हैं. यह बीमारी उसी वैरीसेला वायरस से होती है, जिससे चिकन पॉक्स होता है. लक्षण भी बीमारी के एक जैसे ही होते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement