Advertisement

ट्रेंडिंग

रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे पति-पत्नी, वेटर को दे गए डेढ़ लाख रुपये

aajtak.in
  • शिकागो,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • 1/5

शिकागो स्थित क्लब लकी रेस्टोरेंट में एक कपल ने वेटर को 2 हजार डॉलर टिप में दिए. इस बात की जानकारी खुद रेस्टोरेंट ने फेसबुक के जरिए दी है. 2 हजार डॉलर भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब डेढ़ लाख रुपये हुए. इतनी शानदार टिप से वेटर बेहद खुश है. शिकागो में इस रेस्टोरेंट की जमकर चर्चा हो रही है. 

(Photo- Club Lucky Restaurant Chicago)

  • 2/5

फेसबुक पर रेस्टोरेंट ने जानकारी देते हए कहा कि यह कपल 20 साल पहले यहीं पर पहली बार मिला था. वो हर इसी दिन यहां आते हैं. 20 साल होने पर उन्होंने सेलीब्रेट किया और वेटर के लिए दो हजार डॉलर की टिप दी.

(Getty Images)

  • 3/5

रेस्टोरेंट ने अपने फेसबुक पेज पर बिल की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'गेस्ट ने अपनी पहली डेट हमारी रेस्टोरेंट में ही की थी. वो 20 साल से 12 फरवरी को लगातार क्लब लकी में आते हैं. वो हर साल 7:30 बजे एक ही बूथ 46 पर आते हैं. हम उनको हर साल इसी सीट का रिजर्वेशन देते हैं. उनकी जिंदगी में यह तारीख काफी महत्व रखती है. उनके हम भी सेलीब्रेट करते हैं. इस मुश्किल समय में कपल का ऐसा करना हमें हिम्मत देता है. हम उनका शुक्रिया करते हैं.'  

(Photo- Club Lucky Restaurant Chicago)

Advertisement
  • 4/5

फेसबुक पर इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. कपल का ऐसा करना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'आपको हैप्पी एनिवर्सरी, आपने वेटर को जो खूबसूरत गिफ्ट दिया, उसके लिए शुक्रिया.

(Getty Images)

  • 5/5

डब्लूएलएस-टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मालिक जिम हिगिंस ने कहा कि टिप को क्लब लकी स्टाफ के बीच विभाजित किया गया था. उन्होंने डब्ल्यूएलएस-टीवी को बताया, 'जब कोई इतना उदार होता है, तो हमारा रोने का मन करता है.' कोरोना वायरस में दुनिया में ज्यादातर बिजनेस पर खासा असर पड़ा है. 

(Photo- Club Lucky Restaurant Chicago)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement