Advertisement

ट्रेंडिंग

हैवान बना पिता, महज 39 दिन के बच्चे की तोड़ दीं 71 हड्डियां, अब मिली ये सजा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • 1/8

एक पिता ने अपने बच्चे संग ऐसी हैवानियत दिखाई जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. 31 साल के पिता ने महज 39 दिन के अपने बेटे को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसके शरीर में 71 रिब फ्रैक्चर हो गए जिस वजह से बच्चे की मौत हो गई. अब दोषी पिता को कोर्ट ने इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

  • 2/8

मामला वार्मली के साउथ ग्लॉस्टरशायर का है जहां 31 साल के जेम्स क्लार्क को अपने ही नवजात बेटे की हत्या में दोषी करार देते हुए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. (सांकेतिक तस्वीर/getty)
 

  • 3/8

जेम्स क्लार्क ने 39-दिन के अपने नवजात बेटे को इस कदर झकझोरा की बच्चे के सीन में 71 रिब फ्रैक्चर हो गए मस्तिष्क से खून बाहर आने लगा.  इसके बाद बच्चे की मां हेलेन जेरेमी ने सुबह उसे मृत पाया. यह मामला जनवरी 2018 का है जिसमें कोर्ट ने अब दोषी को सजा सुनाई है. (सांकेतिक तस्वीर/getty)

Advertisement
  • 4/8

बच्चे की हत्या के मामले में क्लार्क को अब कम से कम 15 साल जेल की सजा काटने का आदेश दिया गया है.  (सांकेतिक तस्वीर/getty)

  • 5/8

मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उस बच्चे शॉन पर कम से कम तीन मौकों पर हमला किया गया था  जिससे उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गई.  (सांकेतिक तस्वीर/getty)

  • 6/8

सिर में चोट लगने के कारण खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर/getty)

Advertisement
  • 7/8

मुकदमा चलाने वाले जेन ओसबोर्न क्यूसी ने अदालत को बताया. "उसने अपने बेटे की छाती के चारों ओर कसकर निचोड़ा, जिससे फ्रैक्चर हो गया, और उसे जबरदस्ती हिला रहा था जिससे मस्तिष्क में खून बह गया.  (सांकेतिक तस्वीर/getty)
 

  • 8/8

यह एक घातक घटना है क्योंकि झटकों की वजह से पहले बच्चा बेहोश हुआ और फिर मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर/getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement