गणतंत्र दिवस समारोह में हर साल रोमांच का केंद्र जांबाज मोटरसाइकिल सवार होते हैं, जिन्हें डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता है. ये सवार अपनी मोटरसाइकलों पर अद्भुत और हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.
इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना के सिग्नल कोर के डेयरडेविल्स ने एक अद्भुत प्रदर्शन किया. नाइब सुबेदार अनिल कुमार की अगुआई में आठ जवानों ने 9 मोटरसाइकिलों पर एक भव्य मानव पिरामिड बनाकर सबको हैरान कर दिया. इस रोमांचक करतब को देखकर दर्शक दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए.
कोर ऑफ सिग्नल्स के कैप्टन आशीष राणा ने अपनी टीम के साथ शानदार फॉर्मेशन तैयार करते हुए माननीय राष्ट्रपति को सलामी दी.
इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना की सिग्नल कोर की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम 'डेयर डेविल्स' ने अपने साहसिक और रोमांचक स्टंट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया.
डेयर डेविल्स की टीम ने अद्भुत साहस का प्रदर्शन करते हुए 'शत्रुजीत' फॉर्मेशन बनाया, जिसने दर्शकों को जोश और गर्व से भर दिया.
भारतीय सेना के सिग्नल कोर के डेयर डेविल्स ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 'लोटस' और 'मर्करी पीक' जैसी बेहद अनोखी और जटिल फॉर्मेशन बनाकर अपनी बहादुरी और कौशल का शानदार उदाहरण पेश किया. इन फॉर्मेशनों में टीम के जवानों ने अद्वितीय तालमेल और साहस का परिचय दिया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.
गतिमान मोटरसाइकिल पर नायक जयकुमार, लांस नायक सनशाइन मांगु और लांस नायक संकेत ने 'लॉन्गेस्ट असिस्टेड हेडस्टैंड' फॉर्मेशन बनाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया.
डेयर डेविल्स की टीम ने अद्भुत साहस का प्रदर्शन करते हुए 'शत्रुजीत' फॉर्मेशन बनाया, जिसने दर्शकों को जोश और गर्व से भर दिया.
डेयर डेविल्स ने गतिमान मोटरसाइकिलों पर 'ह्यूमन पिरामिड' बनाकर संतुलन और कौशल का बेजोड़ प्रदर्शन किया.
डेयर डेविल्स की टीम ने मेजर डिंपस सिंह भाटी के नेतृत्व में 12 फीट ऊंची सीढ़ी पर 'स्विफ्ट एंड सिक्योर' फॉर्मेशन बनाते हुए राष्ट्रपति को सलामी देकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया.