दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से निजात तो मिली है, लेकिन कई तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कहीं अंडरपास स्वीमिंग पुल में तब्दील हो गया तो कहीं सड़क पर सैलाब आ गया. चंद घंटे की बारिश में दिल्ली का पालम विहार डूबने लगा. गुरुग्राम में बारिश के बाद इतना पानी भर गया कि सड़क दरिया बन गई. दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश ने तमाम दावों की पोल भी खोल दी है.
सुबह झमाझम बारिश हुई और दिल्ली का पुल प्रह्लादपुर अंडरपास स्वीमिंग पुल में तब्दील हो गया. बच्चों की मौज आ गई, लेकिन जिनका सामना इस अंडरपास से हुआ उन पर तो मुसीबत बस टूट पड़ी. डीटीसी की ये बस अंडरपास पार करने के दौरान बंद हो गई. प्रह्लादपुर अंडरपास और आसपास का पूरा इलाका पानी से भरा है. यहां ये हर साल का हाल है.
देश की राजधानी मानसून से निपटने के लिए कितनी तैयार थी, उसकी पोल खोलती एक और तस्वीर देखिये. चंद घंटे की बारिश में दिल्ली का पालम विहार डूबने लगा. सड़क पर सैलाब आ गया. चारों तरफ पानी ही पानी. भयंकर गर्मी से परेशान दिल्ली वालों को अरसे से इस बारिश का इंतजार था, लेकिन हमेशा की तरह बारिश राहत कम मुसीबत लेकर आई.
पारा तो गिरा लेकिन जनजीवन पर ब्रेक लग गया, जो घर में थे उनके लिए तो मौसम सुहाना था लेकिन जिन्हें काम पर जाना था उनके लिए ये सख्त आजमाइश की घड़ी थी. हर साल टीवी पर मानसूनी मुसीबत की ऐसी तस्वीर आती है और लोग चिंता जताकर भूल जाते हैं. आखिर कब होंगे ऐसे मुकम्मल इंतजाम कि राहत की बारिश आफत का रूप ना ले पाए?
अब ये देखिए दिल्ली से सटे गुरुग्राम की तस्वीर. साइबर सिटी, हाईटेक.. स्मार्ट सिटी. कितने ही नाम हैं गुरुग्राम के. बड़ी-बड़ी कंपनियों का ठिकाना, लेकिन इन तस्वीरों ने एक बार फिर गुरुग्राम की साख को दागदार कर दिया. ये गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर रोड़ की तस्वीर है. मंदिर के पास इतना पानी भर गया कि सड़क दरिया बन गई.
कमर भर पानी में सड़क पार करते इन लोगों को देखिये, लगता है नदी पार कर रहे हों. ये लोग दूर-दूर से माता शीतला के दर्शन करने आए थे, लेकिन माता के दर्शन के लिए इतना कड़ा इम्तिहान देना होगा ये शायद ही किसी ने सोचा था.
अब दूसरी तस्वीर देखिये. ये लड़की स्कूटी से निकली तो थी किसी काम से लेकिन पानी में स्कूटी बंद हो गई. बड़ी मुश्किल से एक शख्स मदद को आ पाया तब थोड़ी राहत मिली. गुरुग्राम में इस रास्ते से गुजरने वाले ज्यादातर लोगों का यही हाल था. पानी में डूबी हुई कारें, बीच रास्ते बंद पड़ी गाड़ियां, गाड़ियों को धक्का लगाते लोग.
मेदांता से दिल्ली की ओर जाने वाले अंडर पास में चार से पांच फीट तक पानी भर गया, जिसके चलते वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लक्षमण विहार इलाके की इस तस्वीर को देखिये. पूरी कॉलोनी पानी-पानी है. लोगों के घरों मे पानी घुसा हुआ है.
गुरुग्राम में सुबह तीन बजे ही बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी हुई कि साइबर सिटी के ज्यादातर इलाको में पानी-पानी हो गए. साउथ सिटी वन, लक्ष्मण विहार, झड़सा, नरसिंहपुर, सेक्टर 31,सेक्टर 40, सेक्टर 10, सेक्टर 37, ओल्ड दिल्ली रोड जैसे दर्जनों इलाके पानी मूसलाधार आफत की तरह बरसी.
(आजतक ब्यूरो)