Advertisement

ट्रेंडिंग

15 की उम्र में रेप और ड्रग्स की लत, कई संघर्षों के बाद स्टार बनीं ये एक्ट्रेस

aajtak.in
  • 12 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस डेमी मूर आज अपना 58वां बर्थ डे मना रही हैं. उन्होंने चार दशकों तक हॉलीवुड फिल्मों में काम कर जमकर नाम और शोहरत कमाया है लेकिन इस नेम और फेम के पीछे डेमी को तमाम तरह की दुश्वारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ा है. पिछले साल उन्होंने अपनी एक बुक रिलीज की थी जिसमें उन्होंने अपने जीवन की सबसे त्रासदी भरी और भयावह घटनाओं के अलावा अपने हॉलीवुड स्टारडम और लाइफ स्ट्रग्ल्स के बारे में भी बात की थी.  

  • 2/6

डेमी ने इस किताब में बताया है कि उनकी मां वर्जीनिया किंग उन्हें काफी छोटी उम्र से ही बार और पब्स में ले जाने लगी थीं. वे इसके बाद एक ऐसे शख्स के कॉन्टेक्ट में आई थीं जो शायद 40-45 साल का था. डेमी एक दिन घर लौटी थीं और वो शख्स उनके घर पर मौजूद था. इसके बाद इस शख्स ने डेमी का रेप किया और उनकी मां को 500 डॉलर्स दिए थे. 

  • 3/6

डेमी ने पहली बार इस किताब में अपने साथ हुई इस भयावह घटना के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि मुझे समझ नहीं आया कि वो रेप था. मुझे लगा कि ये मेरी ही गलती थी. इस घटना ने उनकी जिंदगी पर बहुत असर डाला था और वे कई सालों तक एडिक्शन, बैचेनी, नींद ना आना और ट्रॉमा के चलते होने वाले स्ट्रेस से जूझती रही थीं. 
 

Advertisement
  • 4/6

डेमी का बचपन कई संघर्षों से भरा रहा. उनकी मां ने कई बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. डेमी ने ये भी कहा कि उनकी मां नींद की कई सारी गोलियां खाकर मरने की कोशिश करती थीं और एक दो मौकों पर उन्होंने अपनी मां के मुंह से गोलियों को जबरदस्ती निकाला है. वही उनके पिता इस सबसे बेफ्रिक रहते थे और वे कहते थे कि जिसे जो करना है, वो ऐसा करने के लिए आजाद है.

  • 5/6

डेमी इन सब घटनाओं के चलते काफी तनाव में रहने लगी थीं और उन्होंने स्मोकिंग और ड्रिकिंग करना शुरू कर दिया था. वे महज 16 साल की उम्र में एक 28 साल के शख्स को डेट कर रही थीं और इस शख्स के साथ ही रहने लगी थीं. इसके एक साल बाद डेमी के पिता ने सुसाइड कर लिया था. अपने पिता की मौत के कुछ महीनों बाद ही डेमी ने फ्रेडी नाम के शख्स से शादी रचा ली थी. उनकी उम्र उस समय सिर्फ 18 साल थी. इसके बाद डेमी ने मॉडलिंग का सहारा लिया और धीरे-धीरे वे हॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाने लगीं. 

  • 6/6

डेमी ने तीन शादियां की हैं. फ्रेडी के बाद उन्होंने हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रूस विलिस से शादी की. हालांकि कुछ सालों बाद दोनों का तलाक भी हो गया था. इसके बाद अपनी उम्र से कई साल छोटे एक्टर एश्चन से शादी रचाकर भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. डेमी अब एश्चन से भी अलग हो चुकी हैं. हालांकि वे ब्रूस को अब भी फैमिली मानती हैं. डेमी और ब्रूस के तीन बच्चे हैं और अक्सर उनकी फैमिली के साथ काफी वक्त बिताती है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement