'गंभीर अपराध' की वजह से एक बिल्ली को गिरफ्तार कर जेल की सेल में बंद कर दिया गया, लेकिन बाद में वह जेल से भागने में कामयाब हो गई. ये मामला श्रीलंका का है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्ली का इस्तेमाल ड्रग और सिम कार्ड्स की स्मगलिंग में हो रहा था.
श्रीलंका की हाई सिक्योरिटी वाली वेलिकाडा जेल के खुफिया अधिकारियों को शनिवार को बिल्ली के जरिए संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हाथ लगी. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बिल्ली के पास से 2 ग्राम हेरोइन, 2 सिम कार्ड्स और एक मेमोरी चिप बराबद हुई थी.
पुलिस का कहना है कि बिल्ली के गले में एक पैकेट बंधा हुआ था जिनमें सारे सामान रखे हुए थे. स्थानीय अखबार अरुना के मुताबिक, रविवार को बिल्ली जेल के कमरे से फरार हो गई.
श्रीलंका ड्रग की गंभीर समस्या का सामना कर रहा है. हाल के दिनों में श्रीलंका की हाई सिक्योरिटी वाली वेलिकाडा जेल में कई बार ड्रग, फोन और चार्जर बरामद होने की घटना सामने आई है.
पिछले हफ्ते श्रीलंका की पुलिस ने कोलंबो में एक बाज को पकड़ा था. पुलिस ने कहा था कि ड्रग स्मगलर बाज का इस्तेमाल सप्लाई के लिए कर रहे थे.