Advertisement

ट्रेंडिंग

हवा में रिजॉर्ट बनाएगा दुबई... 5 लाख स्क्वायर फीट में फैला होगा, 47 अरब रुपये का प्लान... देखिए तस्वीरों में कैसा होगा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 1/8

हवा में बन रहा रिजॉर्ट
दुबई अपने  शानदार लाइफस्टाइल और आलीशान स्काई स्क्रैपर्स के लिए जाना जाता है. यहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा सहित एक से बढ़कर एक खूबसूरत बिल्डिंग और रिसोर्ट मौजूद है. अब दुबई में एक और अनोखा रिजॉर्ट बनने जा रहा है, जो कमाल का होगा. (फोटो - X/@DXBMediaOffice)

  • 2/8

ये है 'थर्मे दुबई'
दुबई में हवा में एक शानदार रिजॉर्ट बनाने की घोषणा की गई है. यहां जल्द ही जबील पार्क में 'थर्मे दुबई' नाम से दुनिया का सबसे ऊंचा वेल-बीइंग रिजॉर्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा. यह अपने आप में आर्किटेक्चर का एक अदभुत नमूना होगा.  यह भव्य रिजॉर्ट 100 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा.  (फोटो - X/@DXBMediaOffice)
 

  • 3/8

2028 तक बन जाएगा रिजॉर्ट
इस रिजॉर्ट का एक थ्रीडी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में फ्यूचर के इस आलीशान  रिजॉर्ट की झलकियां दिखाई गई है. इसके अंदर और बाहर की बनावट कैसी होगी, ये कितना बड़ा होगा, इसमें क्या-क्या खूबियां होगी, ये सबकुछ इसमें दिखाया गया है. ये रिजॉर्ट  2028 में खुलने वाला है.  (फोटो - X/@DXBMediaOffice)
 

Advertisement
  • 4/8

क्राउन प्रिंस ने की घोषणा
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने हवा में बनने वाले इस रिसोर्ट के निर्माण की घोषणा की है. यह रिसॉर्ट 500 हजार वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला होगा. इसमें तीन क्षेत्र होंगे जो 'रेस्टोरेशन, आराम और खेल' पर केंद्रित होंगे. इसमें एक इंटरैक्टिव गार्डन भी होगा.  (फोटो - X/@DXBMediaOffice)
 

  • 5/8

रिजॉर्ट में होगी वर्ल्ड क्लास आधुनिकतम सुविधाएं
क्राउन प्रिंस ने कहा कि यह इनोवेटिव प्रोजेक्ट शहरी बायो डाइवर्सिटी, पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाने और दुबई वासियों और पर्यटकों के लिए अनोखा अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ये रिजॉर्ट 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा और लोगों के लिए उपलब्ध होगा. (फोटो - X/@DXBMediaOffice)
 

  • 6/8

बनाने में खर्च होंगे अरबों रुपये
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने नए लैंडमार्क के विकास के लिए 2 बिलियन दिरहम (47 अरब रुपये)आवंटित किए हैं. रिसॉर्ट में एक इंटरैक्टिव पार्क और दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर बॉटिनिकल गार्डेन भी होगा और यह सालाना 1.7 मिलियन विजिटर्स को सेवा देगा.  (फोटो - X/@DXBMediaOffice)

Advertisement
  • 7/8

रिजॉर्ट में होंगे 200 से अधिक पार्क
इस रिसॉर्ट की योजना दुबई क्वालिटी ऑफ लाइफ स्ट्रैटेजी 2033 के तहत बनाई जा रही है. इसका उद्देश्य दुबई को रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाना है. इस परियोजना में 200 से अधिक पार्कों का विकास, समुद्र तटों पर साइकिलिंग ट्रैक का विस्तार, रात्रि तैराकी, समुद्र तटों की लंबाई बढ़ाना और विशेष रूप से महिलाओं के लिए नए समुद्र तटों को नामित करना शामिल है. (फोटो - X/@DXBMediaOffice)
 

  • 8/8

3000 से अधिक लगाए जाएंगे पेड़
परियोजना के अहम हिस्से के रूप में, प्रत्येक रेसिडेंशियल कम्युनिटी लैंडस्केप और विशिष्ट आर्किटेक्चर प्रवेश द्वार भी होंगे. 3,000 से अधिक पेड़ और पौधे लगाए जाएंगे. यह 2024 में दुबई में लगाए गए 216,500 पेड़ों के अलावा है, जो 2023 से 17 प्रतिशत अधिक है. इसका मतलब है कि पिछले साल हर दिन औसतन 600 पेड़ लगाए गए थे. (फोटो - X/@DXBMediaOffice)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement