मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि एक बच्चे के द्वारा लगाए गए अंडे के ठेले को नगर निगम के कर्मियों ने पलट दिया. इस वीडियो के वायरल होते ही सियासी बवाल मच गया.
दरअसल, इस वीडियो को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया
है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक 14 साल के बच्चे के अंडे का ठेला
पलटा हुआ है. इसके बारे में वो बच्चा खुद कैमरे के सामने पूरी कहानी बता
रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही सियारी पारा गर्म हो गया है.
यह
घटना पिपलिया थाने की है. गुरुवार को इंदौर नगर निगम ने इस मामले की जांच
बैठाई. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इस मामले में अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह
को जांच करने को कहा है. अपर आयुक्त ने बच्चे को बुलाकर बयान दर्ज किए.
देवेंद्र सिंह ने दो प्रत्यक्षदर्शियों और निगम के कर्मचारियों के भी बयान
दर्ज किए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में कल वे जांच रिपोर्ट
निगमायुक्त को सौंप देंगे.
इस घटना पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने
आपत्ति जताते हुए कहा कि नगर निगम आम लोगों के साथ सलीके से पेश आए.
हालांकि उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि कोरोना काल में संयम बरतें
और नियमों का पालन करें.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नगर निगम
की टीम मुसाखेड़ी इलाके में खड़े हुए ठेलों पर कार्रवाई करने पहुंची थी. इस
दौरान हड़बड़ाहट में ठेला लेकर भाग रहे बच्चे से उसका ठेला पलट गया. इसके
बाद विवाद की स्थिति बन गई. बच्चे ने ठेला गिराने के पीछे नगर निगम
कर्मियों को आरोपी बताया, उधर नगर निगम अधिकारियों ने भी इस मामले पर सफाई
दी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
यहां देखें वीडियो...