Advertisement

ट्रेंडिंग

दुनिया के सबसे अकेले आइलैंड पर इकलौता घर, वायरल फोटो आखिर कहां की है...

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • 1/9

क्या कभी आपने सोचा है कि समुद्र के बीच में एक अकेले द्वीप पर आपका इकलौता घर हो. दुनिया में एक ऐसा भी द्वीप है जिसके आसपास कोई अन्य रिहायशी द्वीप नहीं है. इस द्वीप पर इकलौता घर है. यहां कोई और नहीं रहता. इस द्वीप और घर की तस्वीर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए जानते हैं कि आखिरकार ये द्वीप है कहां? इस द्वीप पर मौजूद घर किसका है? (फोटोः ट्विटर/एलियाए)

  • 2/9

ये अकेला और वीरान द्वीप है आइसलैंड के दक्षिण में. यहां पर 18वीं और 19वीं सदी में कुछ परिवार रहा करते थे. लेकिन 1930 में यहां के परिवार अच्छे जीवन और रोजी-रोटी की तलाश में इसे छोड़कर आइसलैंड के प्रमुख इलाकों में चले गए. इसके बाद से ये द्वीप वीरान हो गया. (फोटोः गेटी)

  • 3/9

इस द्वीप पर मौजूद एक घर को देखकर एक कहानी यह भी सुनाई जाती है कि इस घर को किसी करोड़पति आदमी ने बनवाया है. ताकि भविष्य में होने वाली जॉम्बी तबाही से बचा जा सके. इस घर और द्वीप को लेकर इस समय सोशल मी़डिया पर कई तस्वीरें और कहानियां वायरल हो रही हैं. (फोटोः फेसबुक एलियाए)

Advertisement
  • 4/9

इस द्वीप का नाम है एलियाए (Elliðaey). यह आइसलैंड (Iceland) के दक्षिण में स्थित वेस्टमानायेआर आर्किपेलागो के पास अटलांटिक महासागर में स्थित है. एलियाए द्वीप पर बने घर को लेकर एक बार तो यह भी अफवाह फैलाई गई कि वहां पर मशहूर सिंगर जोर्क ने अपने घर बनवाया है. (फोटोः ट्विटर)

  • 5/9

अब आपको हम इस घर का सच बताते हैं कि आखिरकार इस घर को किसने बनवाया है. यहां पर क्यों कि इस घर की जरूरत पड़ी. क्या सच में यह किसी सिंगर का घर है या किसी करोड़पति का है. असल में इस घर को एलियाए हंटिंग एसोसिएशन ने बनवाया है. (फोटोः फेसबुक)

  • 6/9

एलियाए हंटिंग एसोसिएशन के लोग इस जगह से मछलियों की तादात पर निगरानी रखते हैं. इस द्वीप के चारों तरफ काफी ज्यादा संख्या में मछलियां पाई जाती हैं. यहां से सूचना मिलने पर मुख्य शहर से मछुआरे यहां पर शिकार करने आते हैं. (फोटोः एलियाए इंस्टाग्राम)

Advertisement
  • 7/9

एलियाए द्वीप पर बना ये घर मछुआरों का एक समुद्री बेस है. यहां पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है. इस घर में मछुआरों के रुकने की सारी व्यवस्था है. इस घर में रुकने के लिए हंटिंग एसोसिएशन बारी-बारी से मछुआरों की ड्यूटी लगाती है. (फोटोः एलियाए इंस्टाग्राम)

  • 8/9

एलियाए द्वीप को नेचर रिजर्व और प्रोटेक्टेड एरिया घोषित किया गया है. यहां पर सीजन आने पर समुद्री पक्षियों की कई प्रजातियां ब्रीडिंग करने के लिए भी जमा होती हैं. कई बार तूफान आने पर समुद्री जीव इसके किनारे पर आकर खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास भी करते हैं. (फोटोः एलियाए इंस्टाग्राम)

  • 9/9

एलियाए द्वीप पर लोग घूमने भी जाते हैं. कई टूर कंपनियां एलियाए द्वीप का टूर भी कराती है. बड़े-बड़े जहाजों पर सैकड़ों पर्यटक इस जगह पर घूमने जाते हैं. आइसलैंड के इस द्वीप के चारों तरफ बर्फ से ढंकी चोटियां हैं. यहां के समुद्र में विभिन्न प्रकार के दुर्लभ जीव देखने को मिलते हैं. (फोटोः एलियाए ट्विटर)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement