Advertisement

ट्रेंडिंग

Elon Musk की मां ने बताया क्यों ज्यादा नंबर आने पर बेटे ने दोबारा दिया था टेस्ट

aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • 1/5

विश्व प्रसिद्ध कंपनियों Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क की मां माए मस्क (Maye Musk) ने बुधवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर की. शेयर की गई फोटो सभी का दिल छू रही है, क्योंकि इसमें माए मस्क ने अपने बेटे एलन से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया है. वो पुराने दिनों में पढ़ाई में कैसे थे इसकी फोटो पोस्ट की है. उन्होंने बताया कि ज्यादा नंबर आने पर एलन का दोबारा टेस्ट लिया गया था, क्योंकि इतने नंबर किसी के नहीं आते. लेकिन बेटे ने फिर वहीं पोजिशन हासिल की. (फोटोःगेटी)

  • 2/5

एलन मस्क की मां फोटो शेयर करते ट्विटर पर लिखती हैं कि जब तुम 17 साल के थे, तब का डायरेक्टर ऑफ इन्फॉर्मेशन से साइन किया हुआ लेटर मिला. इसमें लिखा था कि वो तुम्हारे शानदार ग्रेड्स देख कर अचंभे में थे. तुम्हारा दोबारा से टेस्ट लेना चाहते थे. (फोटोःगेटी)

  • 3/5

लेटर में 1989 की डेट लिखी हुई थी जिसमें लिखा था कि मैं ISM से रिक्वेस्ट करता हूं कि एलन का कंप्यूटर एप्टीट्यूड का टेस्ट दोबारा लिया जाए. रिज़ल्ट आउट स्टैंडिंग था. बाद में एलन की मां ने ट्वीट में लिखा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि तुम एक ब्रिलियंट इंजीनियर हो. (फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/5

एलन का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ. एलन की मां कैनेडा की रहने वाली मॉडल और डायटिशियन थीं. पिता साउथ अफ्रीका के थे. 1980 में माता-पिता के तलाक के बाद एलन अपने पिता के साथ रहने लगे. एलन जब 10 साल के थे तभी से उन्होंने कंप्यूटर में अपनी रुचि बना ली. (फोटोःगेटी)

  • 5/5

दिसम्बर 2016 में एलन फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों मे 21वां स्थान प्राप्त हुआ. 8 जनवरी 2021 तक एलन की कुल सम्पत्ति 184 अरब अमेरिकी डॉलर थी. एलन मस्क अंतरिक्ष, लेविटेशन ट्रेन, इलेक्ट्रिक कारों और अपने नए इनोवेशंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement