Advertisement

ट्रेंडिंग

फ्लाइंग वड़ा पाव देखकर मुंह में आ जाएगा पानी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • 1/5

ये तो सभी जानते हैं कि वड़ा पाव मुंबईकरों का सबसे पसंदीदा खाना होता है. लेकिन अब वहां वड़ा पाव को सबसे अनोखा बनाने के लिए मुंबई के एक स्ट्रीट-फूड विक्रेता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. (तस्वीर - यूट्यूब/Aamchi Mumbai)

  • 2/5

आपने फ्लाइंग डोसा या रजनीकांत डोसा के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी वड़ा पावउड़ कर हाथ में आ जाने की घटना देखी है. यदि नहीं, तो आपको इसके लिए मुंबई जाना होगा. मुंबई के स्ट्रीट फूड वेंडर के इस वायरल वीडियो ने सभी को चौंका दिया है. वड़ा पाव को हाथ में लेने की इसकी कला के आप भी दिवाने हो जाएंगे. (तस्वीर - यूट्यूब/Aamchi Mumbai)
 

  • 3/5

इस वीडियो को एक यूट्यूबर ने जारी किया था जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इनका नाम रघु डोसा वाला है और उनका परिवार 60 सालों से यह दुकान चला रहा है. (तस्वीर - यूट्यूब/Aamchi Mumbai)

Advertisement
  • 4/5

YouTuber के अनुसार, यह शख्स डोसा, इडली वड़ा, वड़ा पाव और बहुत सारे अलग-अलग व्यंजन बेचता है जिसका स्वाद लेने लोग दूर-दूर से इसके दुकान पर पहुंचते हैं. हालांकि, बोरा बाजार स्ट्रीट पर स्थित स्टॉल पर सबसे अनोखी और पसंदीदा डिश, उनका वड़ा पाव है और जिस तरह से वे इसे बनाते हैं वो देखकर लोग इनके मुरीद हो जाते हैं. (तस्वीर - यूट्यूब/Aamchi Mumbai)

  • 5/5

वीडियो में, रघु अपने बिल्कुल अलग अंदाज में वड़ा पाव बनाते नजर आते हैं. फिर इसे एक हाथ से पकड़ कर वह उसे पाव में डालते हैं और उसमें प्याज, शिमला मिर्च, चुकंदर, पत्तागोभी और पनीर को भरते हैं. 20 मार्च को पोस्ट किया गए, इस वीडियो करो YouTube पर पहले ही 6,86,293 से अधिक बार देखा जा चुका है. (तस्वीर - यूट्यूब/Aamchi Mumbai)

यहां देखिए वीडियो

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement