Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला पत्रकार की कार पर फायर‍िंग, लूट-दुश्मनी या फ‍िर कुछ और है वजह

aajtak.in
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
महिला पत्रकार की कार पर फायर‍िंग, लूट-दुश्मनी या फ‍िर कुछ और है वजह
  • 1/5

देश की राजधानी द‍िल्ली में भी मह‍िला पत्रकार सुरक्ष‍ित नहीं हैं. शन‍िवार को यहां एक पूर्व क्राइम र‍िपोर्टर की कार पर फायर‍िंग कर दी गई. इस हमले में मह‍िला पत्रकार घायल हो गई.

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में धर्मशिला कैंसर अस्पताल की रेड लाईट के पास एक पूर्व पत्रकार की गाड़ी के ऊपर शन‍िवार देर रात 12.30 बजे के आसपास फायरिंग की गई. (Photo: Facebook)

महिला पत्रकार की कार पर फायर‍िंग, लूट-दुश्मनी या फ‍िर कुछ और है वजह
  • 2/5

पूर्व में क्राइम रिपोर्टर रहीं मिताली चंदोला के बाएं हाथ में गोली लगी. पुलिस ने पास ही के धर्मशि‍ला कैंसर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

  • 3/5

गाड़ी के फ्रंट शीशे पर दो गोलियां मारी गई हैं. ड्राईवर साईड शीशे पर अंडों से हमला किया गया. अंडों से हमला क्या लूटपाट के मकसद से किया गया है, इसकी जांच हो रही है.

Advertisement
  • 4/5

पुल‍िस की शुरुआती जांच में यह व्यक्त‍िगत दुश्मनी का मामला भी लग रहा है. इस हमले के पीछे व्यक्त‍िगत दुश्मनी, पारिवारिक विवाद है या लूटपाट, यह  जांच के बाद साफ हो पाएगा. (Photo: Facebook)

  • 5/5

अभी कुछ ही दिन पहले भी साऊथ दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर एबीपी न्यूज की टीम के नाइट स्टाफ की कैब पर भी लूटपाट के चलते फायरिंग की गई थी.

Advertisement
Advertisement