Advertisement

ट्रेंडिंग

कुएं में तैरती दिखीं पांच लाशें, चार बेट‍ियों के साथ मां की मौत

aajtak.in
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • 1/5

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मालेगांव के पास एक कुएं में 5 लाशें तैरते हुए नजर आईं जिनमें मां और उसकी 4 बेटियां शाम‍िल हैं. द‍िल दहलाने वाली यह सनसनीखेज घटना सोमवार  सुबह की है.

  • 2/5

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे इलाके में खलबली मची हुई है. सभी मृतक कल घर से खेत में जाने के लिए गए थे जो शाम होने पर भी वापस नहीं लौटे थे.

  • 3/5

पुल‍िस ने मामला दर्ज कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि यह हत्या है या सामूहिक आत्महत्या.

Advertisement
  • 4/5

उल्लेखनीय है कि बेटियों के पिता ने भी 1 महीने पहले ही आत्महत्या की है लेकिन आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका. गांव वालों से बातचीत में सामने आ रहा है क‍ि गरीबी के चलते पूरे पर‍िवार ने यह कदम उठाया है.

  • 5/5

मरने वालों में मां उज्वला ढोके (35 वर्ष) और उनकी चार बेट‍ियां वैष्णवी ढोके (9 वर्ष), दुर्गा ढोके (7 वर्ष), आरुषी ढोके (4 वर्ष) और पल्लवी ढोके (1 वर्ष) हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement