Advertisement

ट्रेंडिंग

हर घंटे उड़ रहे थे 12 हजार से ज्यादा विमान, US आसमान में 'जाम'

aajtak.in
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • 1/5

भारत में त्योहारों पर ट्रेनों में, बसों में और विमानों पर तो भीड़ देखने को तो मिलती ही है. विमानों के टिकट महंगे हो जाते हैं. लेकिन क्रिसमस के मौके पर ऐसा नजारा देखने को मिला अमेरिका में. अमेरिका में 21 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक छुट्टियां होती हैं. इस मौके पर लाखों की संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं. अमेरिका में 16 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब 24 से 26 दिसंबर के बीच कुल 70 लाख लोग उड़ान भरेंगे.

  • 2/5

हर घंटे उड़ रहे हैं 12 हजार विमान

अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार अमेरिका में इस समय हर समय 12 हजार से ज्यादा विमान आसमान में उड़ रहे हैं. यानी 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक 70 लाख लोगों को ये विमान उड़ान सेवाएं देंगे. ये पिछले साल से 4.9 फीसदी ज्यादा है.

  • 3/5

10.40 करोड़ लोग मनाएंगे छुट्टियां

अमेरिका उपमहाद्वीप से करीब 10.40 करोड़ लोग 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुट्टियां मनाएंगे. ये पिछली बार से करीब 3.8 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement
  • 4/5

39 लाख लोग अपनी कारों से चलेंगे

अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार अमेरिका में इन दिनों छुट्टियों में आने-जाने के लिए अपनी कार का उपयोग करने वाले भी कम नहीं है. करीब 39 लाख लोग अपनी कारों का उपयोग करके एक से दूसरी जगह जाएंगे. पिछली साल से 3.9 प्रतिशत ज्यादा.

  • 5/5

38.10 लाख लोग करेंगे ट्रेन, बस की यात्रा

अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार अमेरिका में करीब 38.10 लाख लोग ट्रेनों, बसों और क्रूज शिप का उपयोग करके अपनी छुट्टियां मनाएंगे. यह पिछली साल से 3 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement