Advertisement

ट्रेंडिंग

चर्च परिसर में दिखा मगरमच्छ, पादरी ने प्रार्थना के लिए कर दिया आमंत्रित और फिर...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • 1/7

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक पादरी ने अप्रत्याशित रूप से एक मगरमच्छ को चर्च के पास भटकते देखा तो उसे भी चर्च के अंदर आने का न्योता दे दिया. जी हां, ये बिल्कुल सच है. परिसर में एक मगरमच्छ को देखने के बाद, चर्च के पादरी ने उसे अंदर आमंत्रित किया और उसे कार्ड भी दे दिया. अब पादरी के इसे चुटीले फैसले पर इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया है. (तस्वीर - facebook/Daniel Gregory)

  • 2/7

फ्लोरिडा के लेह एकर्स में विक्ट्री चर्च में आने वाले लोग उस समय हैरान रह गए जब एक चार फीट लंबा मगरमच्छ नाले से रेंग कर चर्च परिसर में पहुंच गया. आश्चर्यजनक रूप से, चर्च के पादरी डैनियल ग्रेगरी ने मगरमच्छ को इमारत के अंदर आमंत्रित किया और इसका वीडियो भी बनवाया. (तस्वीर - facebook/Daniel Gregory)
 

  • 3/7

घटना के बारे में पोस्ट किए गए वीडियो में से एक शख्स ने कहा, "यह हमारा चर्च है और यहां पहली बार ऐसा मेहमान आया हैं." उन्होंने फेसबुक पर मगरमच्छ की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "जब एक मगरमच्छ आपके चर्च में आता है लेकिन वो भगवान को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होता है." (तस्वीर - facebook/Daniel Gregory)

Advertisement
  • 4/7

वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद लिखा गया, “यह प्रफुल्लित करने वाला है! कोई भी मुझे फिर कभी गंभीरता से नहीं ले पाएगा. हम स्पष्ट रूप से किसी का और किसी भी चीज का स्वागत करते हैं." (तस्वीर - facebook/Daniel Gregory)

  • 5/7

चर्च के पादरी ग्रेगरी ने एनबीसी न्यूज को बताया, "मुझे नहीं पता कि उसकी आध्यात्मिक स्थिति क्या है. मुझे इस मगरमच्छ को चर्च में आमंत्रित करना जरूरी लगा. ” इस घटना के वीडियो में पादरी को अपना कार्ड निकालते हुए और उसे मगरमच्छ को देते हुए देखा जा सकता है.  पादरी वीडियो में मगरमच्छ से पूछते हैं, "रविवार सुबह 9 बजे और 11 बजे हमारी सेवाएं हैं. हमें जांचना चाहते हैं?" (तस्वीर - facebook/Daniel Gregory)

  • 6/7

फ्लोरिडा के वन्यजीव संरक्षण आयोग के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि वे ग्रेगरी की तरह किसी अन्य को भी मगरमच्छ के करीब जाने की सलाह नहीं देते हैं. पादरी ने दर्शकों से उनके उदाहरण का अनुसरण न करने का भी आग्रह किया. हालांकि मगरमच्छ ने बाहर रहते हुए भी किसी को चोट नहीं पहुंचाई.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि कुछ दिन पहले भारतीय में भी ऐसा घटना देखने को मिली थी. कर्नाटक के एक गांव में एक मगरमच्छ भटक गया था जिसके बाद वो गांव की गलियों में बड़े आराम से घूम रहा था. बाद में उसे पकड़ लिया गया और वन अधिकारियों ने पास की एक नदी में छोड़ दिया. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement