Advertisement

ट्रेंडिंग

कश्मीर से ध्यान हटाने के लिए अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट: PAK अफसर

गौरव पांडेय
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • 1/9

अमेरिका द्वारा ब्लैकलिस्ट किए जाने के बाद पूर्व पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी राव अनवर ने अपनी भड़ास निकालते हुए ना सिर्फ अमेरिका पर निशाना साधा है बल्कि उन्होंने इस मामले में कश्मीर मुद्दे को भी घसीटा है.

  • 2/9

दरअसल, पाकिस्तान में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व पुलिस अधिकारी राव अनवर को ब्लैकलिस्ट करते हुए अमेरिका ने आरोप लगाया कि पूर्व पुलिस अधिकारी ने फर्जी पुलिस मुठभेड़ों में 400 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी.

  • 3/9

इसके बाद राव अनवर ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक एक वीडियो के माध्यम से राव अनवर ने कहा कि मुझ पर और पाकिस्तान पर लगाए गए आरोप गलत हैं. मेरे खिलाफ कभी कोई मुकदमा नहीं है.

Advertisement
  • 4/9

अनवर ने कहा कि दो साल के बाद भी मेरे ऊपर कोई चार्ज नहीं लगे हैं. अगर अमेरिका ने ऐसा कहा है तो वह इसे साबित करे और मुझे सजा दे और अगर ऐसा नहीं है तो अमेरिका माफी मांगे. मैं इसके खिलाफ वाशिंगटन में केस करूंगा.

  • 5/9

उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए ऐसा किया. इतना ही नहीं राव अनवर यह भी कह गए कि कश्मीर से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए अमेरिका ने मुझे ब्लैकलिस्ट किया है.

  • 6/9

इससे पहले अमेरिका के ट्रेजरी ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल (OFAC) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर राव अनवर के अलावा दूसरे देशों के 17 अन्य लोगों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं.

Advertisement
  • 7/9

अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा, तमाम योजनाबद्ध फर्जी पुलिस एनकाउंटर में कई मासूमों की हत्या के लिए अनवर जिम्मेदार था. उसके कार्यकाल के दौरान 190 पुलिस एनकाउंटर्स में नकीबुल्लाह महसूद समेत करीब 400 लोग मारे गए.

  • 8/9

अमेरिका ने बयान में कहा कि अनवर पुलिस और अपराधियों के एक गठजोड़ की मदद कर रहा था. यह नेटवर्क लूट, ड्रग तस्करी और हत्याओं को अंजाम देता था.

  • 9/9

अमेरिका ने म्यांमार आर्मी चीफ के खिलाफ भी प्रतिबंध थोपे हैं. म्यांमार की सेना पर 2017 में रखाइन प्रांत में में रोहिंग्याओं के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement