Advertisement

ट्रेंडिंग

चार पत्ते का पौधा बिका 6 लाख में, जानिए आखिर ऐसा क्या है खास

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • 1/5

घर के अंदर साफ हवा और सजावट के लिए लोग न जाने कितने रुपये इंडोर प्लांट्स पर खर्च कर देते हैं. कई बार बहुत महंगे पौधे ले आते हैं. लेकिन इससे महंगा पौधा शायद ही कोई खरीदे. इस चार पत्ते के इंडोर प्लांट की कीमत 6 लाख रुपये है. यह अत्यधिक दुर्लभ पौधा है. अगस्त के महीने में इसने कीमत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

  • 2/5

न्यूजीलैंड में एक खरीदार ने इसे 8150 यूएस डॉलर्स में खरीदा है. यानी इसकी कुल कीमत हुई 598,853 रुपये. इस पौधे का नाम है वेरिगेटेड रैफिडोफोरा टेट्रास्पर्मा (Variegated Rhaphidophora Tetrasperma). इसके अलावा इसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा (Philodendron Minima) भी कहते हैं. इसमें हरे और पीले रंग की चार पत्तियां होती हैं.

  • 3/5

आमतौर पर वेरिगेटेड मिनिमा को 14 सेंटीमीटर के काले गमले में लगाया जाता है. इस पौधे को ट्रेड मी नाम की कंपनी ने बेचा है उसकी प्रवक्ता रूबी टॉपजैंड ने कहा कि अगस्त के शुरुआत में इसकी सबसे ऊंची कीमत 6500 डॉलर्स यानी 4.77 लाख रुपये गई थी. लेकिन अगस्त के अंत में इसे एक खरीदार ने 5.98 लाख रुपये में खरीद डाला. 

Advertisement
  • 4/5

रूबी टॉपजैंड ने बताया कि उनकी कंपनी की वेबसाइट 2015 में शुरू हुई थी. तब से लेकर इस पौधे की बिक्री इस साइट पर बढ़कर 2543 फीसदी ज्यादा हो गई है. पिछले साल ही इसकी बिक्री में 213 फीसदी का इजाफा हुआ था. पिछले एक हफ्ते में ही वेरिगेटेड मिनिमा को 1600 बार उनकी साइट पर खोजा गया है. 

  • 5/5

इस पौधे की मांग अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी है. इसे खरीदने वाले लोग इस पौधे को बच्चे की तरह संभालते हैं. रूबी कहती है कि आजकल के युवा ऐसे कामों के लिए पैसे खर्च करने में सोचते नहीं हैं. क्योंकि ये मिलेनियल युवा हैं, इन्हें अपनी चीजों को संभालना आता है.

Advertisement
Advertisement