यूं तो आपने अफसरों को विधायक जी के पैर छूते अक्सर देखा होगा, पर क्या विधायक जी को अफसर के पैर छूते देखा है. रीवा में कुछ ऐसा ही किया भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने. विधायक बिजली की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के दफ्तर शिकायत लेकर गए थे जहां उन्होंने इंजीनियर के पैर पकड़ लिए. (रीवा से विजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
रीवा में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने अफसर के पैर छूकर गांधीगीरी दिखाई. विधायक बिजली विभाग के दफ्तर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. 4 दिनों पूर्व विद्युत विभाग के जिला कार्यालय में बीजेपी विधायक ने 67 मांगों का सौंपा था.
आश्वासन के बावजूद मांग पूरी नहीं हो पाई है तो फिर विधायक ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर गांधीगीरी दिखाई.
गौरतलब है कि 4 दिन के पहले भी बिज़ली दफ्तर में अफसर के चैम्बर पर भाजपा विधायक गद्दा डालकर लेट गए थे और मान मनौव्वल के बाद उठे थे. विधायक ने अधीक्षण यंत्री को 67 मांगों का मांग पत्र सौंपा था.
मांग पूरी नहीं हुई तो फिर कार्यालय पहुंचे विधायक 3 घंटों तक बिजली दफ्तर में बैठे रहे. विधायक अपने साथ लाई, चना और गुड़ भी लेकर गए थे, फिर क्या था अफसरों को खिलाया और खुद भी खाया.
बड़ी मुश्किल के बाद जब अफसरों ने फिर आश्वासन दिया कि समस्याएं दूर करेंगे तब जाकर विधायक जी दफ्तर गए. साथ ही यह भी कहा है कि आता रहूंगा. विधायक ने कहा कि मेरा काम कराने का यह तरीका है, मैं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भोपाल में भी अफसरों से मिलता हूं.