एक 10 साल की लड़की को जब पेट दर्द की शिकायत होने पर मां हॉस्पिटल लेकर पहुंची तो उसकी 8 महीने की प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ. प्रेग्नेंसी का खुलासा होने पर डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पता चला कि भाई ने ही उसके साथ रेप किया था. ये मामला अर्जेंटीना के पसोडास का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों के जांच के बाद पीड़ित लड़की ने बताया कि 15 साल के भाई ने उसका रेप किया था. अब बच्चों के मामले के जज घटना की जांच कर रहे हैं. हालांकि, स्थानीय कानूनों के तहत नाबालिग के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में पीड़ित लड़की को समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. लेकिन उसने भाई के यौन शोषण करने की बात कही. सामाजिक विकास विभाग ने आरोपी भाई को परिवार से अलग कर दिया है.
बाल विकास विभाग की प्रमुख अना मारिया पेरिरा ने कहा है कि पीड़ित लड़की की प्रेग्नेंसी से उसकी और बच्चे की जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि जन्म के बाद बच्चे की दादी को उसकी कस्टडी दे दी जाएगी.