Advertisement

ट्रेंडिंग

PAK: शादी में AK-47 गिफ्ट बड़ी बात नहीं, लोगों को रॉकेट, एंटी-एयरक्राफ्ट गन रखने का भी अधिकार

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • 1/5

आमतौर पर लोग शादी में दूल्हा और दुल्हन को ऐसा गिफ्ट देते हैं ताकि वो उन्हें पसंद भी आए और हमेशा याद भी रहे लेकिन पाकिस्तान में एक महिला ने शादीशुदा जोड़े को गिफ्ट में AK-47 रायफल दी जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस को जन्म दे दिया. बता दें कि भारत में हथियार रखना बड़ी बात माना जाती है लेकिन पाकिस्तान में यह बिल्कुल आम बात है

  • 2/5

दरअसल, पाकिस्तान में एक दूल्हे को अपनी शादी पर एक महिला ने उपहार के तौर एके-47 राइफल दी जिसे पाकर वो भी बेहद खुश नजर आ रहा था. यह देखकर सोशल मीडिया पर लोग चौंक गए लेकिन जब आप वहां के कानून को जानेंगे तो आपको हैरानी बिल्कुल नहीं होगी. भारत में जहां छोटा सा लाइसेंसी हथियार लेने के लिए भी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होता है वहीं पाकिस्तान में हथियार लेना कोई बड़ी बात नहीं है. वहां के ज्यादातर लोग हथियार रखते हैं और बड़ी आसानी से मिल जाता है. उन्हें यह अधिकार पाकिस्तान के आग्नेयास्त्रों से जुड़े कानून की वजह से मिलता है.  

  • 3/5

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के केवल आदिवासी इलाकों में रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड, शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग-रेंज रॉकेट, एंटी-एयरक्राफ्ट गन, मोर्टार आदि सहित भारी हथियारों के स्वामित्व की अनुमति है. 

Advertisement
  • 4/5

वहीं पंजाब और सिंध प्रांत के लोग हथियारों के असर और इस्तेमाल को संवैधानिक अधिकार मानते हैं जबकि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के लोग इसे अपनी संस्कृति का हिस्सा मानते हैं.

  • 5/5

बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर इलाके में दारा एडम खेल शहर को वहां का 'गन वैली' माना जाता है. इस छोटे से शहर की अनुमानित आबादी  80,000 है फिर भी, यहां लगभग 2,000 हथियार की दुकान है. यहां आधी से अधिक आबादी हथियार बनाने में कार्यरत है. ज्यादातर के लिए बंदूक बनाना खिलौने बनाने जैसी बात है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement