Advertisement

ट्रेंडिंग

स्कूल पर बदमाशों ने किया हमला, बंदूक की नोक पर 39 छात्रों को किया अगवा

aajtak.in
  • लागोस,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • 1/5

उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में कुछ बंदूकधारियों ने एक स्कूल पर हमला कर  इस क्षेत्र के 39 छात्रों का अपहरण कर लिया है. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा  कि अपहरण गुरुवार देर रात को कडूना राज्य के फेडरल कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री मैकेनाइजेशन के इगाबी स्थानीय सरकारी क्षेत्र में हुआ है.

  • 2/5

कडुना राज्य आंतरिक सुरक्षा और गृह मंत्रालय के आयुक्त सैमुअल अरुवान ने एक बयान में कहा, 39 छात्रों के लापता होने की पुष्टि हुई है. जिन लोगों का अपहरण किया गया है उसमें 23 महिलाएं और 16 पुरुष शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कई स्कूल स्टाफ का भी अपहरण किया गया है.अरुवान ने कहा कि हमला "सशस्त्र डाकुओं" के एक बड़े समूह द्वारा किया गया था. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने उनसे लोहा लिया और 180 कर्मचारियों और छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया. कुछ छात्र इस दौरान घायल भी हो गए जिनका सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. अरुवान ने कहा, "सुरक्षा बल लापता छात्रों को ट्रैक करने के लिए अभियान चला रहे हैं."

  • 3/5

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपहरण की कड़ी निंदा की और बदमाशों से "उन छात्रों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया. इस बात की जानकारी संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने दी. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि स्कूल "हिंसा या अपहरण या उन पर किसी अन्य हमले के डर के बिना सीखने के लिए बच्चों के लिए एक सुरक्षित स्थान बने रहें," 

Advertisement
  • 4/5

नाइजीरियाई अधिकारियों ने यह भी कहा कि अपहरण करने वाले लोगों ने ही पिछले महीने के उत्तर-पश्चिम में पिछले महीने के आखिर में 279 स्कूली छात्राओं को अगवा किया था. ये हथियारबंद लोगों का समूह है जो पैसे के लिए अपहरण करते हैं या फिर अपने समूह के बदमाशों की रिहाई के लिए दबाव डालते हैं. पिछली बार जिन लड़कियों को अगवा किया गया था उन्हें सरकार के साथ बातचीत के बाद मुक्त कर दिया गया था. हालांकि यह साफ नहीं हुआ था कि इसके लिए सरकार ने फिरौती का भुगतान किया था या नहीं.

  • 5/5

इस्लामिक चरमपंथी समूह बोको हराम को युवतियों का अपहरण करने और उन्हें शादी के लिए मजबूर करने के लिए भी जाना जाता है. बोको हराम ने  में 2014 के बोर्नो राज्य के चिबोक माध्यमिक स्कूल पर सबसे बड़ा हमला बोला था. उस सामूहिक अपहरण ने एक अंतर्राष्ट्रीय गुस्से को  जन्म दिया था. जिन 276 लड़कियों का अपहरण किया गया था उसमें से 100 अब भी करीब सात साल से लापता हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement