स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ हैकर्स ने पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण वेबसाइट को हैक कर लिया और उस पर 15 अगस्त के बधाई संदेश नजर आने लगे. इतना ही नहीं एक पाकिस्तानी वेबसाइटों पर कराची और लाहौर में राम मंदिर बनने की बात भी लिख दी गई है.
पाकिस्तान के फातिमा जिन्नाह महिला विश्वविद्यालय समेत कई दूसरी वेबसाइटों पर हैकर्स ने तिरंगा झंडा लहरा दिया और शुभकामना संदेश नजर आने लगे.
वहां के एक अन्य वेबसाइट peterco.com.pk को भी हैकरों ने अपना निशाना बनाया. इस वेबसाइट को हैक कर उस पर तिरंगा झंडा बना दिया और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिख दिया. वेबसाइट पर तिरंगा झंडा हाथ में लिए बच्चे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वेबसाइट को हैक करने का आरोप इंडियन साइबर ट्रूप पर है.
हैकरों ने पाकिस्तान की एक और वेबसाइटों पर हमला बोला और उस पर भगवान राम की बड़ी तस्वीर दिखाई देने लगी.
तस्वीर के नीचे लिखे संदेश में बताया गया कि कराची और लाहौर में भी राम मंदिर बनेगा. हालांकि, हैकिंग का पता चलते ही इन वेबसाइटों को पाकिस्तानी संस्थानों द्वारा बंद कर दिया गया.