Advertisement

ट्रेंडिंग

कब्र खोदकर महिलाओं की लाश से बाल की करते थे चोरी, तीन गिरफ्तार

aajtak.in
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • 1/5

गुजरात के भरूच जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लोगों ने दो नाबालिग सहित तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये लड़के रात में उन कब्रों को खोदते थे, जिनमें महिलाओं की लाश दफन होती थी. कब्र खोदने के बाद महिलाओं की लाश से बाल चोरी कर लेते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीरः गेटी)

  • 2/5

भरूच जिले में लोगों ने दो नाबालिग सहित तीन लड़कों को पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के निशाने पर वो कब्रें रहती थीं, जिनमें महिलाओं को दफन किया गया हो. आरोपी इन क​ब्रों पर अपनी नजर रखते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीरः गेटी)

  • 3/5

किसी भी महिला के शव को दफनाने के बाद तब तक इंतजार किया जाता था, जब तक लाश के सिर के बाल चमड़ी से अलग नहीं हो जाती. इसके बाद रात के समय ये लोग ​कब्र की खुदाई करते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीरः गेटी)

Advertisement
  • 4/5

कब्र खोदने के बाद लाश के सिर से बालों को या तो उखाड़ लेते, या फिर उन्हें काट लिया करते थे. इन लड़कों को लोगों ने दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हाल ही में ईखर गांव के कब्रिस्तान में उन्होंने एक कब्र को नुकसान पहुंचाया. (प्रतीकात्मक तस्वीरः गेटी)

  • 5/5

बताया गया है कि आरोपियों द्वारा बालों की चोरी इसलिए की जाती है, क्योंकि चुराये गये बाल काफी महंगे बिकते हैं. एक महिला के सिर से इन्हें 80 से 125 ग्राम तक बाल मिल जाते थे. इन बालों की मार्केट में बेहद अच्छी डिमांड हैं. साफ शब्दों में कहा जाये, तो ये बाल 6 से 7 हजार रुपये किलो ग्राम तक के हिसाब से बिक जाते हैं. इन बालों का प्रयोग विग बनाने में होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीरः गेटी)

Advertisement
Advertisement