Advertisement

ट्रेंडिंग

हबल टेलीस्कोपः अंतरिक्ष का सबसे अच्छा फोटोग्राफर, देखिए 15 शानदार तस्वीरें

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 1/16

दुनिया का सबसे ताकतवर टेलीस्कोप और अंतरिक्ष का सबसे बेहतरीन फोटोग्राफर हबल का आज यानी 24 अप्रैल 2020 को जन्मदिन है. आज यह 30 साल का हो गया. हबल टेलीस्कोप को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ईएसए ने मिलकर बनाया था. लेकिन इसकी देखभाल नासा करती है. पिछले तीस सालों में इसने हमें अंतरिक्ष की गहराइयों की तस्वीरें दिखाई हैं. खूबसूरत तस्वीरें भेजी हैं और कई रहस्यों से पर्दा उठाया है. आइए देखते हैं इसकी ली हुई 15 शानदार तस्वीरें...(फोटोः Reuters)

  • 2/16

हबल टेलीस्कोप धरती के ऊपर अंडाकार ऑर्बिट में घूमता है. सबसे नजदीकी दूरी 537 किलोमीटर और सबसे ज्यादा दूरी करीब 541 किलोमीटर होती है. फोटो में दिख रहा है साउर्दन क्रैब नेबुला. इसकी तस्वीर हबल ने पिछले साल ली थी. (फोटोः NASA)

  • 3/16

हबल टेलीस्कोप के अंदर पांच वैज्ञानिक इंस्ट्रूमेंट्स हैं. साथ ही गाइडेंस सेंसर्स हैं. 2017 में ली गई इस तस्वीर में दिख रहे हैं दो आकाशगंगा. एक एनजीसी 4302 और दूसरी एनजीसी 4298. (फोटोः NASA)

Advertisement
  • 4/16

हबल इकलौता टेलीस्कोप है जिसे ठीक करने या अपग्रेड करने के लिए धरती से एस्ट्रोनॉट्स को जाना पड़ता है. 2016 में ली गई इस तस्वीर में आप देख रहे हैं बबल नेबुला. (फोटोः NASA)

  • 5/16

हबल में अब तक पांच बार सर्विसिंग की गई है. इसे करने के लिए अंतरिक्षयात्रियों की टीम धरती से हबल तक गई है. पहला मिशन 1993 में गया था. दूसरा 1997, तीसरा 1999, चौथा 2002 में और पांचवां 2005 में. तस्वीर में आप देख रहे हैं हॉर्सहेड नेबुला जिसकी तस्वीर हबल ने 2013 में ली थी. (फोटोः NASA)

  • 6/16

हबल ने यूनिवर्स की उम्र पता लगाने में वैज्ञानिकों की काफी मदद की है. हबल की मदद से पता चला कि यूनिवर्स की उम्र 13.7 बिलियन साल है. तस्वीर में आप देख रहे हैं कोलाइडिंग गैलेक्सी, जिसे हबल ने 2011 में लिया था. (फोटोः NASA)

Advertisement
  • 7/16

हबल टेलीस्कोप की मदद से साइंटिस्ट्स को ये पता चला कि हमारा यूनिवर्स फैल रहा है. इसके लिए सुपरनोवा सर्च टीम बनाई गई. यहां दी गई तस्वीर में आप देख रहे हैं मिस्टिक माउंट जिसे हबल ने 2010 में लिया था. (फोटोः NASA)

  • 8/16

हबल की मदद से जिन वैज्ञानिकों ने इस बात का खुलासा किया कि यूनिवर्स अपना आकार बढ़ा रहा है, उन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया. ये तस्वीर हबल ने 2009 में ली थी. इसका नाम है इंटरेक्टिंग गैलेक्सी ग्रुप. (फोटोः NASA)

  • 9/16

हबल ने कई ब्लैक होल्स, सैकड़ों गैलेक्सी, हजारों नेबुला की तस्वीरें ली है. जिससे इंसानों के ये पता चल पाया है कि अंतरिक्ष कितना बड़ा है. तस्वीर में आप देख रहे हैं कई इंटरेक्टिंग गैलेक्सी की कोलाज जिसे हबल 2008 में लिया था. (फोटोः NASA)

Advertisement
  • 10/16

हबल टेलीस्कोप की मदद से सुदूर अंतरिक्ष में ऐसी तस्वीरें भी ली गई हैं जिसमें हजारों की संख्या में आकाशगंगाएं दिख रही हैं. यहां तस्वीर में आप देख रहे हैं कोन नेबुला जिसकी फोटो हबल ने साल 2002 में ली थी. (फोटोः NASA)

  • 11/16

सिर्फ यही नहीं हबल ने प्लूटो के चांद, शनि के दक्षिणी ध्रुव पर अरोरा लाइट्स, बृहस्पति ग्रह के चांद आदि की भी खोज की है. जो तस्वीर आप देख रहे हैं उसे हबल ने 2001 में लिया था. इसका नाम है हॉर्सहेड नेबुला. (फोटोः NASA)

  • 12/16

हबल टेलीस्कोप ने 2019 में हमारी आकाशगंगा का वजन और रेडियस बताया था. वजन करीब 1.5 ट्रिलियन सोलर यूनिट और रेडियस 129,000 प्रकाश वर्ष है. तस्वीर में आप देख रहे हैं एनजीसी 6751 गैलेक्सी जो एक चमकती आंख की तरह दिखती है. इसे हबल ने 2000 में कैप्चर किया था. (फोटोः NASA)

  • 13/16

हबल टेलीस्कोप ने जब बृहस्पति ग्रह के दो चंद्रमा की तस्वीर दुनिया को दिखाई तो लोग दंग रह गए थे. ये बात है साल 1999 की. उसके बाद और चंद्रमा की खोज शुरू की गई. (फोटोः NASA)

  • 14/16

शनि ग्रह से लोग बेवजह डरते रहते हैं. जबकि हबल टेलीस्कोप ने शनि ग्रह की इतनी खूबसूरत इंफ्रारेड तस्वीर निकाली. ये फोटो उसने 1998 में कैप्चर की थी. (फोटोः NASA)

  • 15/16

हबल टेलीस्कोप ये बताता है कि हमारे अंतरिक्ष में जीवन की संभावनाएं अन्य स्थानों पर भी हैं. इस तस्वीर में आप देख रहे हैं एम2-9 ट्विन जेट नेबुला जिसे हबल ने 1997 में कैप्चर किया था. (फोटोः NASA)

  • 16/16

हबल टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष में मौजूद खतरनाक चीजों से इंसानों के बचने का रास्ता भी दिखाया. इस तस्वीर में आप देख रहे हैं हबल द्वारा कैप्चर किया गया ईगल नेबुला पिलर्स. इसे हबल ने 1995 में कैप्चर किया था. (फोटोः NASA)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement