Advertisement

ट्रेंडिंग

Happy New Year 2022: कितनी 'शानदार' चल रही लोगों की पार्टी, MEMES में देखिए

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • 1/8

Happy new year memes 2022: सोशल मीडिया पर MEME भयंकर वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही कुछ दिलचस्‍प मी‍म हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. ये सभी सोशल मीडिया  पर यूजर्स शेयर कर रहे हैं. देखें ऐसे खास 8 जबरदस्‍त मीम .....देखें आगे की स्‍लाइड में....

  • 2/8

न्‍यूजीलैंड में न्‍यू ईयर सबसे पहले आता है, इसे लेकर भी एक मजेदार मीम शेयर किया गया है.  

  • 3/8

2021 कोरोना महामारी के कारण जैसा बीता है, उस पर भी सोशल मीडिया में ये मीम खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement
  • 4/8

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी की इस फोटो के साथ अक्‍सर सोशल मीडिया यूजर फनी कमेंट करते हैं. इस बार भी उनके फोटो के साथ ये मीम शेयर किया गया.  

  • 5/8

न्‍यू ईयर पर सेलिब्रेशन आपकी जेब पर निर्भर होता है, ऐसा ही एक फनी मीम सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है. आप भी देखें और इसे शेयर करें.   

  • 6/8

न्‍यू ईयर पर पार्टी की उम्‍मीद तो लोगों को बड़ी बड़ी होती हैं, लेकिन हश्र कुछ इस मीम की तरह होता है. 

Advertisement
  • 7/8

31 दिसंबर को लोगों के प्‍लान का क्‍या हश्र होता है, ये इस मीम से समझा जा सकता है. प्‍लान तो खूब बनते हैं लेकिन प्‍लान, प्‍लान ही रह जाता है. 

  • 8/8

शाहरुख खान की मैं हूं न मूवी से इन्‍सपायर होकर बना ये मीम भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. (सभी फोटो: सोशल मीडिया)

(डिस्क्लेमरः
इस सेक्शन के लिए मीम, चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)

Advertisement
Advertisement