महाराष्ट्र के बुलढाणा में उफनते नाले को पार करना एक बाइक सवार को महंगा पड़ गया. एक बाइक सवार दो साथियों के साथ तेज धार में चल पड़ा. लेकिन पानी की धार के आगे उनकी एक न चली. बाइक तेज सैलाब में बह गई लेकिन अच्छी बात ये रही है कि तीनों सवार वक्त पर बाइक से उतर गए. ये वायरल वीडियो चिखली तहसील का है. जहां पांगरी रास्ते पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा था.
(Photo Aajtak)
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में पिछले 4 दिन से बारिश हो रही है जिससे छोटे-बड़े नदी नाले ऊफान पर हैं. जिले में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक बुलेट मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति पुल पर से बहे रहे पानी को पार कर रहे हैं.
(Photo Aajtak)
लोगों ने इन तीनों को ऐसा न करने की सलाह दी बावजूद इसके ये लोग नहीं रुके और पुल पार करने की कोशिश करते रहे. पुल पर आते ही पानी ने इन्हें जोर से धक्का दिया और इनके हाथ से बाइक छूट गई और पानी में बह गई. गनीमत ये रही कि ये लोग बाल-बाल बच गए.
(Photo Aajtak)
यह वायरल वीडियो जिले के चिखली तहसील के केसापुर से पांगरी रास्ते पर बने पुल का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जबरदस्त बारिश हो रही है. जिसके चलते नाले ऊफान पर हैं. बाइक पर सवार तीनों लोगों को पुल न पार करने कहा जा रहा था लेकिन इन लोगों ने किसी एक की ना सुनी.
(Photo Aajtak)
मौसम और मॉनसूनी बारिश का कहर पहाड़ से लेकर मैदानी राज्यों तक जारी है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है.
(Photo Aajtak)