Advertisement

ट्रेंडिंग

जापान: ऐसी बर्फबारी नहीं देखी होगी, हाइवे पर जाम में फंसे हजारों भूखे-प्यासे लोग

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/5

जापान में बुधवार से भारी बर्फबारी हो रही है जिस वजह से हाइवे पर ऐसा जाम लगा कि हजारों गाड़ियों और उसमें मौजूद लोगों को सड़क पर ही रातें गुजारनी पड़ रही हैं और वो भूखे-प्यासे भी हैं. 1000 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं. देश में रिकॉर्ड बर्फबारी होने के बाद देश के कुछ हिस्सों में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है. (सभी तस्वीरें - रॉयटर्स)
 

  • 2/5

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ज्यादा बर्फबारी जापान के निगाता और गनमा प्रान्त में हो रही है. बीते तीन दिन के दौरान लगभग 2 मीटर (6.6 फीट) बर्फ देखी गई थी. भारी बर्फबारी की वजह से बिजली भी कट गई है. उत्तर और पश्चिमी इलाके में बिजली के बिना 10,000 से अधिक घर अंधेरे में डूब गए हैं.
 

  • 3/5

जापान के सागर के तट पर निगाता से टोक्यो को जोड़ने वाले एक एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर रहे लोग फंस गए क्योंकि भारी बर्फबारी ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. उसके बाद, स्थिति और खराब हो गई क्योंकि फंसे हुए कारों की संख्या गुरुवार को तेजी से बढ़ने लगी. द गार्जियन के अनुसार, एक समय पर, वाहनों की लाइन 16.5 किमी तक लंबी हो गई थी.

Advertisement
  • 4/5

बचाव दल ने चालकों को भोजन, ईंधन और कंबल वितरित किए हैं, कनाट्सु एक्सप्रेसवे राजधानी टोक्यो को निगाता से जोड़ता है. निगाता प्रान्त में सड़कों से बर्फ साफ़ करने वाले लोगों की तस्वीरें और बर्फ से ढके कान्त्सु एक्सप्रेसवे पर फंसे वाहनों की तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्थिति कितनी खराब है. प्रकृति की मार के आगे वहां सभी बेबस नजर आ रहे हैं.

  • 5/5

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पास के जोशीनेट्सु एक्सप्रेसवे में एक और ट्रैफ़िक जाम हुआ, जिसमें 300 वाहन फंसे हुए थे. ट्रैफिक जाम बुधवार से गुरुवार सुबह तक चला. जापान में मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, इस क्षेत्र में शुक्रवार तक भारी बर्फ जारी रहेगी. जमी हुई सड़कों और हिमस्खलन के बारे में भी चेतावनी दी गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement